पटना : बिहार विधान परिषद के सदस्य और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज बीजेपी नेताओं और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी बेवजह हंगामा कर रही है. नीरज कुमार ने कहा कि एक तरफ संसद में नरेंद्र मोदी विपक्ष को सावधान की मुद्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का निर्देश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार के छोटे मोदी विधानमंडल की कार्यवाई नहीं चलने दे रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि सदन की कार्रवाई नहीं चलने से आम लोगों का आम जनता का नुकसान होता है. यह बात बीजेपी के सदस्यों को समझ में नहीं आ रही है.
नीरज कुमार ने हर मोर्चे पर केंद्र सरकार को फेल बताया. नीरज कुमार ने राम मंदिर पर बोलते हुये कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम सबके राम हैं और भगवान हैं. बीजेपी उन्हें सिर्फ और सिर्फ बाबरी मस्जिद में ही स्थापित करने के चक्कर में रहती है. ऐसा कहीं होता है क्या भला, भगवान राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हैं. पूरेविश्वऔर मानव जगत के हैं.
नीरज कुमार ने परिषद के अल्पसूचित प्रश्न में सवाल किया कि राज्य में स्कूलों में मीड डे मिल बाजार दल पर उपलब्ध रसोई गैस से हो रहा है. नीरज कुमार ने बिहार के गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिये बनाये जा रहे मध्याह्न भोजन के बारे में कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ और सबके विकास की बात करती है. क्या बिहार के स्कूलों के गरीब बच्चे इस देश के बच्चे नहीं हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के स्कूलों को भोजन बनाने के लिये सब्सिडी वाले सिलेंडर नहीं दे रही है. सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चे कौन से धनवान हैं और पूंजीपति परिवार से आते हैं कि उनके मुंह कानिवाले को केंद्र सरकार सब्सिडी नहीं देकर छीन रही है.