Advertisement
पुलों से हटेंगे अवैध बैनर व पोस्टर, लगेंगे पौधे
पटना : शहर में मौजूद सभी पुलों से अवैध बैनर-पोस्टर हटाये जायेंगे. इन पुलों के नीचे विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधे लगा कर इन्हें सुंदर बनाने की पहल शुरू होगी. विधान परिषद में शनिवार कोयह जानकारी पथ निर्माण मंत्री तेजप्रताप यादव ने दी. वह केदार नाथपांडेय के अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा […]
पटना : शहर में मौजूद सभी पुलों से अवैध बैनर-पोस्टर हटाये जायेंगे. इन पुलों के नीचे विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधे लगा कर इन्हें सुंदर बनाने की पहल शुरू होगी. विधान परिषद में शनिवार कोयह जानकारी पथ निर्माण मंत्री तेजप्रताप यादव ने दी. वह केदार नाथपांडेय के अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम को सभी पुलों पर मौजूदप्रचार सामग्री को हटाने और इसे साफ करने का आदेश दे दिया गया है. किसी भी पार्टी की प्रचार सामग्री हो, उसे हटाया जायेगा और संबंधित पार्टी पर कार्रवाई होगी. चाहे वह मेरी पार्टी राजद ही क्यों नहीं हो, उस पर भी कार्रवाई की जायेगी. शहर साफ-सुथरा दिखे यह सबका प्रयास होना चािहए.
कमेटी गठित
रामचंद्र भारती के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि पटना के कदमकुआं स्थित टीबी अस्पताल की दयनीय हालत को लेकर सरकार गंभीर है. इसकी कमी समेत तमाम बातों काे पता करने के लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है.
एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट आ जायेगी. इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल की स्थिति सुधारने के लिए पूरी तरह से गंभीर है. वहीं, उपेन्द्र प्रसाद के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि एनएच के चौड़ीकरण के दौरान पेड़ों की कटाई संबंधित निर्माण एजेंसी सरकार से अनुमति लेने के बाद ही करती है.
यह है शर्त
इसमें यह भी शर्त रहती है कि जो एजेंसी जितने पेड़ों की कटाई करेगी, उसे दो गुणा संख्या में पौधों को लगाना होगा. वर्ष 2014-15 में 13 लाख और 2015-16 में 7 लाख 4 हजार पौधे राज्य के सभी एनएच के किनारे लगाये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement