पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र गुरुवार से शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल रामनाथ कोविंद विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. पहले ही दिन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी.
अगले दिन 26 फरवरी को 2016-17 का बजट पेश किया जायेगा. चार अप्रैल तक चलनेवाले इस सत्र में कुल 23 बैठकें होंंगी. होली पर 23 और 24 मार्च को अवकाश रहेगा. इसके पहले 22 मार्च को बिहार दिवस और 25 मार्च को गुड फ्राइडे पर सदन की बैठक नहीं होगी. इस सत्र में आधा दर्जन विधेयकों को पास कराये जाने की संभावना है.
