10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 20 IPS अधिकारियों का तबादला, नालंदा एसपी भी बदले गये

पटना : बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद बिहार सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल कर दिया है. सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक सरकार ने पांच आईजी, छह डीआईजी के साथ पांच जिलों के पुलिस […]

पटना : बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद बिहार सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल कर दिया है. सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक सरकार ने पांच आईजी, छह डीआईजी के साथ पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया है. इसमें नालंदा के एसपी विवेकानंद भी शामिल हैं. गौरतलब हो कि नालंदा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी जिसमें आरोपी विधायक अभी भी फरार चल रहे हैं.

पुलिस विधायक को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं विभाग की समीक्षा की थी और अपराध पर लगाम लगाने के लिये पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे. जिन 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें एसपी और आईजी के साथ डीआईजी भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि नालंदा एसपी को राजबल्लभ की गिरफ्तारी में देरी के लिये तबादला किया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुमार आशीष को सरकार ने नालंदा का नया एसपी बनाया है और दीपक रंजन को एसपी निगरानी बनाया गया है. रत्न संजय कटियार को आईजी विशेष निगरानी इकाई बनाया गया है.
सूची के मुताबिक अवधेश कुमार शर्मा को आईजी आधुनिकीकरण, प्रदीप कुमार को आईजी तकनीकी सेवाएं और नागेंद्र प्रसाद को कोसी का डीआईजी बनाया गया है.

नवल किशोर सिंह को निगरानी एसपी, विकास कुमार को एसपी मधेपुरा, अश्विनी कुमार को एसपी सहरसा, आशीष भारती को मुंगेर का एसपी, उपेंद्र कुमार सिन्हा को डीआईजी पूर्णिया,असगर ईमाम को डीआईजी मुजफ्फरपुर वरुण कुमार सिन्हा को डीआईजी भागलपुर, चंद्रिका प्रसाद को डीआईजी कोसी, विनोद कुमार को डीआईजी दरभंगा, सौरभ कुमार को डीआईजी गया और विनोद कुमार को डीआईजी दरभंगा बनाया गया है. वहीं अवधेश कुमार शर्मा को आईजी आधुनिकीकरण, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को आईजी वायरलेस, नागेंद्र प्रसाद सिंह को नागरिक सुरक्षा आयुक्त, सुनील कुमार को बीएमपी 16 का कमांडेंट, क्षत्रनील सिंह को बीएमपी 14 का प्रभार दिया गया है इसके अलावा किशनगंज के डीएसपी का तबादला भी किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel