7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कार्यालय में बनी भाजपा दफ्तर पर हमले की योजना : मंगल पांडेय

पटना : आज बीजेपी कार्यालय पर छात्र संगठनों के हंगामें और कार्यकर्ताओं के साथ झड़प को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन किया. मंगल पांडेय ने कहा किराजद,जदयू और वाम छात्र संगठनों में हिम्मत हो तोवोसामने से वारकरें,छुप कर नहीं. मंगल पांडेय ने कहा कि राजद,जदयू और वामपंथी छात्र संगठन जगह […]

पटना : आज बीजेपी कार्यालय पर छात्र संगठनों के हंगामें और कार्यकर्ताओं के साथ झड़प को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन किया. मंगल पांडेय ने कहा किराजद,जदयू और वाम छात्र संगठनों में हिम्मत हो तोवोसामने से वारकरें,छुप कर नहीं. मंगल पांडेय ने कहा कि राजद,जदयू और वामपंथी छात्र संगठन जगह तय करें, बीजेपी ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार है. मंगल पांडेय ने यह भी कहा कि हम फरियाने के लिए तैयार हैं.

बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मंगल पांडेय ने कहा हम इन संगठनों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी सूबे में गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ स्वाभिमान अभियान के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाली थी. जिसे रोकने के लिए इन संगठनों ने बीजेपी की दफ्तर में घुस कर हमला बोला. तोड़-फोड़ की जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मर्यादा नहीं तोड़ी. संगठन के छात्रों ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा मंगल पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि उस दौरान वहां मौजूद पुलिस वाले सिर्फ मूक दर्शक बने रहे. कार्यालय पर हमला करने वाले लोग नीतीश और लालू के झंडे लिए हुए थे.

मंगल पांडेय ने कहा कि सूबे में विधि-व्यवस्था में सुधार को लेकर कल सीएम पूरे दिन पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठे रहे लेकिन दूसरे ही दिन फतुहा में अपहृतों के शव मिले. उन्होंने भागलपुर में हुई शिक्षक की हत्या की चर्चा करते हुए सहरसा में हुई हत्या की भी बात कही. मंगल पांडेय ने कहा कि बीजेपी कार्यालय पर हमले को लेकर पार्टी प्राथमिकी दर्ज करेगी और 23 फरवरी को एनडीए कार्यालय में बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें