नीम-हकीम के चक्कर में न फंसे, यौनरोग व अनिंद्रा की भ्र्रांतियां करें दूरफोटो – पूर्व विधायक डाॅ एसएन आर्या की दो पुस्तकों का विमोचनसंवाददाता, पटनाकिसी भी तरह की बीमारी को लेकर व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिये. अगर बीमारी से लड़ने की शक्ति रखते हैं, तो आपकी बीमारी सबसे पहले ठीक होगी. ये बातें पूर्व विधायक व प्रसिद्ध डॉक्टर एसएन आर्य ने रविवार को आइएमए हाल में अपनी दो पुस्तकें सेक्शुअल डिसार्डस इन मैन एंड वुमेन स्लीप एंड डिसार्डस ऑफ स्लीप का विमोचन करते हुए कहीं. डाॅ आर्य ने कहा कि मरीज को नीम-हकीम से अपना इलाज नहीं करना चाहिये. क्योंकि हकीम रोगियों को फंसा कर उनका स्वास्थ्य बरबाद कर देते हैं. यौन रोगों की भ्र्रांतियां करें दूरआइएमए की ओर से आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में डॉ आर्या ने बताया कि यौन रोगों के बारे में तरह-तरह की भ्रांतिया फैलायी गयी है. विभिन्न माध्यमों से नीम-हकीम का प्रचार होता है. इनके चक्कर में युवाओं व व्यस्कों में हीनभावना जन्म लेती है, जिससे उनको शारीरिक व मानसिक कष्ट होता है. पुस्तक के माध्यम से बताया गया है कि यौनसंबंध पर दिये जानेवाले विज्ञापन के बदले अगर लोग अपने जीवन शैली में बदलाव लाये, तो बीमारियों से बचा जा सकता है. पुस्तक के पढ़ने से यौन रोग व नीद से संबंधित कई भ्रांतियां दूर हो जायेंगी. मौके पर एम्स, पटना के निदेशक गिरीश कुमार सिंह व आइजीआइएमएस के निदेशक प्रो एनअार विश्वास सहित आइएमए से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नीम-हकीम के चक्कर में न फंसे, यौनरोग व अनद्रिंा की भ्र्रांतियां करें दूर
नीम-हकीम के चक्कर में न फंसे, यौनरोग व अनिंद्रा की भ्र्रांतियां करें दूरफोटो – पूर्व विधायक डाॅ एसएन आर्या की दो पुस्तकों का विमोचनसंवाददाता, पटनाकिसी भी तरह की बीमारी को लेकर व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिये. अगर बीमारी से लड़ने की शक्ति रखते हैं, तो आपकी बीमारी सबसे पहले ठीक होगी. ये बातें पूर्व विधायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement