17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका ने रखी शर्त: स्कूल में ही हुआ था दोनों में प्रेम,पकड़ाने पर खुलासा, चेन लुटेरे बनो, तभी करूंगी शादी

पटना : पटना पुलिस के पास एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आयी है. प्रेमिका ने प्रेमी के सामने यह शर्त रखी थी कि अगर वह चेन स्नैचिंग करेगा, तभी उससे वह शादी करेगी. चेन स्नैचिंग व छिनतई के बाद वे लोग अमीर हो जायेंगे और फिर आराम से जीवन का गुजर-बसर हो सकेगा. प्रेमी मुकुल […]

पटना : पटना पुलिस के पास एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आयी है. प्रेमिका ने प्रेमी के सामने यह शर्त रखी थी कि अगर वह चेन स्नैचिंग करेगा, तभी उससे वह शादी करेगी. चेन स्नैचिंग व छिनतई के बाद वे लोग अमीर हो जायेंगे और फिर आराम से जीवन का गुजर-बसर हो सकेगा. प्रेमी मुकुल कुमार (वेटनरी कॉलेज, हवाई अड्डा) उसकी बातों में आ गया और प्रेमिका से शादी करने के लिए उसके साथ चेन स्नैचिंग करने लगा. उसने अपने भाई विक्की की बाइक को घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग करने लगा और एक दर्जन घटनाओं को अंजाम दे दिया. यह कहानी उस समय सामने आयी, जब कई घटनाओं के होने के बाद पटना पुलिस ने मुकुल व उसकी प्रेमिका को राजीव नगर थाने के आशियाना में पकड़ लिया.

इन लोगों के पास से घटना में उपयोग की जाने वाली बाइक, आठ सोने की चेन, छह मोबाइल फोन व आभूषण बरामद किये गये. खास बात यह है कि घटना के बाद जो भी सामान मिलता था, उसे प्रेमिका अपने पास रख लेती थी. मुकुल केवल शादी करने के लिए स्नैचिंग का धंधा करता रहा. जब भी वह शादी की बात करता, तो प्रेमिका टालमटोल कर बहला-फुसला देती.
प्लस टू भी साथ-साथ दोनों ने की पढ़ाई: मुकुल व उसकी प्रेमिका वेटनरी कॉलेज के पास झोंपड़पट्टी में ही रहते थे. दोनों के बीच स्कूल से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वे लोग सलेमपुर डुमरा, शेखपुरा में ही सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. प्रेमिका का परिवार वहां से आशियाना आकर बस गया और वह वेटनरी कॉलेज झोंपड़पट्टी इलाके में ही रह रहा था. मुकुल के पिता विनोद साह टेंपो चालक है. इसी बीच दोनाें ही प्लस टू में पढ़ने लगे. पढ़ने के साथ ही मुकुल विद्युत भवन में अस्थायी रूप से कर्मचारी का काम करने लगा, जबकि युवती एमआर बन गयी. मुकुल ने जब युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा, तो उसने चेन स्नैचिंग करने को कहा. शादी के चक्कर में वह स्नैचर बन गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें