Advertisement
देहि शिवा वर मोहि से निहाल हुई संगत
पटना सिटी : वाहों-वाहों गोविंद सिंह व बोले सो निहाल, देहि शिवा वर मोहि जैसे नारों के बीच पंच प्यारों के नेतृत्व में सोमवार को तड़के निकली प्रभातफेरी से खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349वें प्रकाश उत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ. दस दिनों तक तख्त साहिबसे निकलनेवाली प्रभातफेरी […]
पटना सिटी : वाहों-वाहों गोविंद सिंह व बोले सो निहाल, देहि शिवा वर मोहि जैसे नारों के बीच पंच प्यारों के नेतृत्व में सोमवार को तड़के निकली प्रभातफेरी से खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349वें प्रकाश उत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ. दस दिनों तक तख्त साहिबसे निकलनेवाली प्रभातफेरी का समापन 14 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगी.
अगले दिन 15 जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो अशोक राजपथ होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब आयेगा. 16 जनवरी को प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, सरदार तेजिंदर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, सरदार रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु तख्त श्री हरमंदिर साहिब से शब्द कीर्तन करते हुए निकले.
प्रभातफेरी झाउगंज चौक से गुरु गोविंद सिंह पथ, मंगल तालाब, काली स्थान होते हुए बाल लीला गुरुद्वारा पहुंची. यहां पर मत्था टेकने के बाद सिख संगत छोटी पटनदेवी के रास्ते हरमंदिर गली होते हुए वापस तख्त साहिब लौटे. मंगलवार को निकलनेवाली प्रभातफेरी तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से गुरुद्वारा, सोनार टोली जायेगी. वहां से वापस तख्त साहिब आयेगी.
तख्त साहिब में तैयारी शुरू
इधर, प्रकाशोत्सव समारोह में देश-विदेश से आनेवाले संगत व संतों
के ठहरने से लेकर अन्य सुविधाओं की तैयारी शुरू हो गयी है. दरबार
हाल के बाहर पंडाल व तोरणद्वार बनाने के साथ-साथ किस विद्यालय में संगतों को ठहराया जाये, इस पर भी तेजी से काम चल रही है. कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य जगहों से संगत आ रही है, जो प्रभातफेरी में शामिल हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement