पटना : बिहार में किउल-गया रेलखंड पर शेखपुरा स्टेशन के समीप आज एक मालगाड़ीके इंजन के पटरी से उतर जाने के बाद परिचालन बाधित हो गया था.राहतकार्य के बाद अब इस रेल खंड पर परिचालनशुरू हो गया है. परिचालन बाधित होनेकेबाद कुछ घंटों तक रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचनापर शीर्ष अधिकारियोंने शीघ्रता से राहत कार्य शुरू करनेकानिर्देश दिया था.
इससेपहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार को भदोही और मोढ रेलवे स्टेशनों के बीच कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे कपलिंग टूट जाने की वजह से पटरी से उतर गये. इस घटना से संबंधित रेलमार्ग पर यातायात ठप हो गया था. कोयले से लदी एक मालगाड़ी भदोही स्टेशन से निकलकर कुछ दूर आगे बढ़ी थी, तभी मोढ स्टेशन के रास्ते में कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी के पीछे के 25 डिब्बे अलग हो गये और उसके चार वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गये. इसकी वजह से पीछे के डिब्बे भी पटरी से उतरकर पलट गये.