जोड़——तीन साल के बच्चे का अपहरण मामले में मां के हाथ से छूट गयी है रोटी, बेटे की याद में बहा रही आंसू मासूम रिषिकेश के गायब होने के बाद उसकी मां सोनी कुमारी का हाल बुरा है. 10 दिन गुजर गये हैं, हमेशा सीने से लगे रहने वाले बेटे का चेहरा वह नहीं देख पा रही है. बेटा कहां होगा, कैसा होगा, उसके साथ क्या हो रहा होगा? यह सवाल उसे इस तरह से बैचने किये हुए हैं कि उसने रोटी त्याग दिया है. खाना खा लेने की बात करने पर वह आपे से बाहर हो जा रही है. उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जा रहा है. वह सिर्फ आंसू बहा रही है. आंखे सूज गयी हैं, मन बदहवास है. ऐसा क्यों न हो आखिर उसके कलेजे का टुकड़ा उसके आंखों से ओझल है. उसकी दशा देखकर पिता राकेश की आंखे भी छलछला जा रही हैं. वह अपने बिजनेस पार्टनर के साथ दिन-रात बच्चे की तलाश कर रहा है. राकेश और उसकी पत्नी की बस एक ही ख्वाहिश है, उसे कोई उसका बच्चा दिला दे. घरवालों ने बच्चे का लगवाया पोस्टर, 11 हजार का ईनाम किया घोषित रिषिकेश उर्फ घोचू के पिता राकेश अशोक नगर रोड नंबर 14 में टेंट हाऊस की दुकान खोल रखे हैं. वह शादी ब्याह में सट्टा बुक करते हैं. बच्चे के गायब होने के बाद राकेश ने बच्चे की तलाश के लिए सरकारी स्कूल, ब्लाक व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बच्चे का पोस्टर लगवाया है. घररवालों ने बच्चे को बरामद कराने वाले को 11 हजार रुपये ईनाम देने की बात कही है.
BREAKING NEWS
जोड़——तीन साल के बच्चे का अपहरण मामले में
जोड़——तीन साल के बच्चे का अपहरण मामले में मां के हाथ से छूट गयी है रोटी, बेटे की याद में बहा रही आंसू मासूम रिषिकेश के गायब होने के बाद उसकी मां सोनी कुमारी का हाल बुरा है. 10 दिन गुजर गये हैं, हमेशा सीने से लगे रहने वाले बेटे का चेहरा वह नहीं देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement