संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में चार जून से नामांकन की शुरुआत हुई. हर दिन बड़ी संख्या में छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ यहां आकर नामांकन ले रही हैं. शुक्रवार को बीए में छात्राओं ने अपना नामांकन लिया. नामांकन लेने आयीं छात्राओं को विषय अनुसार समय सीमा निर्धारित कर दी गयी थी. सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक छात्राओं का नामांकन लिया गया. पहली नामांकन लिस्ट के अनुसार 65 प्रतिशत छात्राओं ने नामांकन लिया है. जिन-जिन विषयों में सीटें बची हैं, उनकी सेकेंड लिस्ट जल्द जारी की जायेगी. अब 9 जून को बीकॉम में छात्राएं अपना नामांकन लेंगी. वहीं नामांकन लेने के बाद 23 से 25 जून तक छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी का होना अनिवार्य होगा. छात्राएं बाकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं. इसके अलावा छात्राएं कॉलेज के रिसेप्शन से कैजुअल वेकेंसी का फॉर्म 10 जून तक ले सकेंगी. इसमें चयनित छात्राओं की लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है