7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से करायी जा रही जांच

हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से करायी जा रही जांच – पुलिस टीम ने चिकित्सक से पूछताछ की – डाक्टर से मांगी गयी दो करोड़ के रंगदारी का मामला प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में केयर हॉस्पिटल के सर्जन डॉ सुनील से स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर दो करोड़ रुपये की मांगी गयी रंगदारी मामले […]

हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से करायी जा रही जांच – पुलिस टीम ने चिकित्सक से पूछताछ की – डाक्टर से मांगी गयी दो करोड़ के रंगदारी का मामला प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में केयर हॉस्पिटल के सर्जन डॉ सुनील से स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर दो करोड़ रुपये की मांगी गयी रंगदारी मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में हिरासत में लिये गये तीन लोगों से पूछताछ के साथ पत्र की लिखावट का मिलान भी कराया गया है. अभी कुछ और लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम ने कहा कि कहा कि सोमवार को पुलिस टीम ने पीडि़त डॉक्टर के क्लिनिक पर जाकर डॉक्टर और अन्य लोगों से पूछताछ की. बताते चले कि बीते दो दिसंबर को स्पीड पोस्ट से एक धमकी भरा पत्र डॉ सुनील कुमार को मिला था, जिसमें पत्र के साथ धमकी देने वाले गृह रक्षा वाहिनी के सहायक कमांडर का चालक अशोक कुमार यादव बता फोटो भी लगा रखा था. पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी बिहटा के पास आकर दो करोड़ रुपये पहुचांने को कहा गया था. नहीं तो इनोवा गाड़ी सहित फोर लेन पटना से उठवा लेने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. पत्र मिलने के बाद डॉक्टर ने इसकी सूचना तीन दिसंबर को अगमकुआं थाना व आईएमए को दी. जिसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई आरंभ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें