पटना : राज्य सरकार ने प्रदेश में हाल ही में घटित अपराधिक घटनाओं पर सख्त कदम उठाते हुए पटना समेत 11 जिलाें के डीएम और छह जिलों में नये एसपी की नियुक्ति की है. पटना, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, कैमूर, गया, रोहतास, लखीसराय, सुपौल, किशनगंज में नये जिलाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
सरकार ने सात अनुमंडलों में नये एसडीओ के साथ ही 11 आइपीएस अधिकारियों को बदल दिया है. सरकार ने कुल 28 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. पटना के जिलाधिकारी और सीनियर एसपी तथा ग्रामीण एसपी के रूप में नये अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
आइपीएस अधिकारियों में पटना, सुपौल, गया, पटना ग्रामीण, लखीसराय और शिवहर के एसपी को बदल दिया गया है. पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक विकास वैभव की जगह गया के एसएसपी मनु महाराज को एक बार फिर पटना का सीनियर एसपी बनाया गया है. सरकार ने पटना के ग्रामीण एसपी को भी बदल दिया है. साथ ही एक दिन पहले शिवहर में दिन दहाड़े एक इंजीनियर की हत्या को गंभीरता से लेते हुए वहां के एसपी को हटा दिया है. शिवहर में 2011 बैच की महिला आइपीएस स्वपना मेशराम को वहां का एसपी नियुक्त किया गया है.
पटना एसएसपी को विकास वैभव, एसएसपी पटनाको आइजी प्रशिक्षण के सहायक बनाया गया है. कुमार एकले,एसपीइओयू को एसपी सुपौल बनाया गया है.गयाएसपी मनु महाराज को एसएसपी पटना बनाया गया है. ललन मोहन प्रसाद, समादेष्टा,बीएमपी-1 से ग्रामीण एसपी पटना का प्रभार दिया गया है.गरिमा मल्लिक, ग्रामीण एसपी पटनाको एसएसपी गया बनाया गया है.पंकज कुमार राज,एसपीविशेष शाखा को समादेष्टा बीएमपी -1, पटना के पद पर भेजा गया है. अशोक कुमार,समादेष्टा बीएमपी-3 को एसपी, लखीसराय बनाया गया है. किमशर्मा,एसपीसुपौल को समादेष्टाबीएमपी12और7 में भेजा गया है. अश्विनी कुमार, एसपी शिवहरको समादेष्टा,बीएमपी-14 में भेजा गया है.दीपक वर्णवाल एसपी लखीसराय को एसपी विशेष शाखा, सुरक्षा में भेजा गया है और स्वपना मेशराम, समादेष्टा बीएमपी-14 को एसपी शिवहर बनाया गया है.