10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी को भेंट होगी बुद्ध की मूर्ति

पटना. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सम्मान में भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट की जायेगी. सदाकत आश्रम में राहुल गांधी को शॉल ओढ़ा कर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा. नीतीश कुमार के शपथ समारोह में […]

पटना. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सम्मान में भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट की जायेगी. सदाकत आश्रम में राहुल गांधी को शॉल ओढ़ा कर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा. नीतीश कुमार के शपथ समारोह में शामिल होने के बाद राहुल गांधी सीधे प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे.

सदाकत आश्रम में वह लगभग 15 से 20 मिनट रहेंगे. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों सहित पार्टी कार्यकारिणी के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के सदाकत आश्रम आने की खबर से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सदाकत आश्रम में उनके भव्य स्वागत की पूरी तैयारी की गयी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी उनका स्वागत करेंगे. राहुल गांधी के आने को लेकर सदाकत आश्रम को सजा दिया गया है. गुरुवार को सुरक्षा के ख्याल से सदाकत आश्रम में प्रत्येक जगह की जांच की गयी. डॉग स्क्वायड दस्ता ने एक-एक कमरे सहित पूरे परिसर की जांच की.
सोलह जगहों पर स्वागत की तैयारी : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एचके वर्मा ने बताया कि राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर उनका 16 जगहों पर स्वागत होगा. इसके लिए तैयारी की गयी है. श्री वर्मा ने बताया कि हवाई अड्डा, चिड़ियाखाना, ललित भवन, पुनाइचक, हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड चौराहा, आयकर गाेलंबर, कोतवाली, टाइटन घड़ी शो रूम चौराहा, बीआइए भवन, बिस्कोमान भवन मोड़, पुलिस लाइन, राजापुर पुल , एलसीटी घाट व सदाकत आश्रम के पास राहुल गांधी का भव्य स्वागत होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel