10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता बनर्जी समेत आठ अतिथि पहुंचे पटना

पटना: शपथग्रहण में शामिल होने के लिए नौ अतिथि गुरुवार को पटना पहुंच गये हैं. इनमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को छोड़ कर सभी को राजकीय अतिथिशाला में ठहराया गया है.ममता बनर्जी होटल मोर्या में ठहरेंगी. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता रीता बहुगणा, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, डीएमके नेता एम […]

पटना: शपथग्रहण में शामिल होने के लिए नौ अतिथि गुरुवार को पटना पहुंच गये हैं. इनमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को छोड़ कर सभी को राजकीय अतिथिशाला में ठहराया गया है.ममता बनर्जी होटल मोर्या में ठहरेंगी. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता रीता बहुगणा, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, डीएमके नेता एम करुणानिधि के पुत्र एमके स्टालिन, टीआर बालू, केरल के कृषि मंत्री केपी मोहनन, महाराष्ट्र के आरपीआइ के नेता प्रकाश अांबेडकर, इंडियन नेशनल लोकदल के नेता चौधरी अभय चौटाला देर शाम तक पटना पहुंचे. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी महासचिव केसी त्यागी दिन में पटना पहुंचे.
शुक्रवार को राजकीय अतिथिशाला में जिन अतिथियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है, उनमें दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी, एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, गुजरात के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता शंकर सिंह बघेला, यूपी के सीएम अखिलेश यादव और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार अतिथिशाला में 32 अतिथियों के ठहरने का प्रबंध किया गया है.

राजकीय अतिथिशाला में ठहरने की वजह से सुरक्षा सख्त कर दिया गया है. वीाआइपी वाहनों को छोड़ कर अतिथियों के ठहरने के पूर्व पूरे अतिथिशाला की सुरक्षा जांच की गयी. परिसर में जैमर वाहन भी पहुंच गया. मंत्रिमंडल सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार शपथग्रहण में शामिल होनेवाले अतिथियों को राजभवन में ठहरने का इंतजाम किया गया है, लेकिन शपथग्रहण के दिन ही आने के कारण लगभग सभी अतिथि शुक्रवार को ही लौट जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel