Holi Special Train For Bihar: होली को लेकर बिहार आने वाली ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी मची हुई है. तत्काल टिकट चंद सेकंड में खत्म हो जा रहा है. लोग दलालों के माध्यम से 4-5 गुना ज्यादा दाम देकर टिकट ले रहे हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. बड़ी संख्या में लोग बिहार आना चाह रहे हैं इसके मद्देनजर फ्लाइट का किराया भी दो से तीन गुना बढ़ गया है. ऐसे में घर आने की चाह रखने वाले लोग लोग परेशान हो रहे हैं. टिकट खरीदने के लिए मोटी रकम देने को भी तैयार हैं. इसी परेशानी को कम करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.
6 जोड़ी ट्रेन चलेगी
होली के समय नई दिल्ली से बिहार आने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से 6 जोड़ी ट्रेनों की सौगात मिली है. इन ट्रेनों में जल्दी बुकिंग कर लेने पर सीट मिलने संभव है. यह ट्रेनें राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए चलायी जा रही है. सभी ट्रेनों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बिहार के लोग इन ट्रेनों के होली मनाने जा सकते हैं और होली मना कर वापस आ सकते हैं.
राजेंद्र नगर से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-02393, 01 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल राजेंद्र नगर से चलायी जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-02394, 02 मार्च से 01 अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर क्लोन स्पेशल नई दिल्ली से चलायी जाएगी.
दानापुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-03257, 02 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार, दानापुर-आनंद विहार स्पेशल दानापुर से चलायी जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-03258, 03 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, आनंद विहार-दानापुर स्पेशल आनंद विहार से चलायी जाएगी.
गया से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-02397, 02 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार, गया-आनंद विहार स्पेशल गया से चलायी जाएगी.
वापसी में, गाड़ी संख्या-02398, 03 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार , आनंद विहार-गया स्पेशल आनंद विहार से चलायी जाएगी.
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए ट्रेन
गाड़ी संख्या-05283, 07 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से चलायी जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्सा- 05284, 08 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल आनंद विहार से चलायी जाएगी.
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-05219, 08 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से चलायी जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 05220, 09 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल आनंद विहार से चलायी जाएगी.
सहरसा से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-05577, 02 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच, सहरसा-आनंद विहार स्पेशल सहरसा से चलायी जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-05578, 04 मार्च से 02 अप्रैल तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन, आनंद विहार-सहरसा स्पेशल आनंद विहार से चलायी जाएगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह