11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : पहले 3 घंटे खूब वोट आखिर में पड़े धीमे

पहले चरण के बाद अगले दो चरणों में वोट प्रतिशत गिरने के बाद चौथे चरण में वोटरों ने जोश दिखाया और 57.59% ने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने में चंपारण अव्वल रहा है, जबकि मुजफ्फरपुर में 2010 की तुलना में कम वोट पड़े. शुरू में मतदान की तेज रफ्तार से लगा िक वोट प्रतिशत […]

पहले चरण के बाद अगले दो चरणों में वोट प्रतिशत गिरने के बाद चौथे चरण में वोटरों ने जोश दिखाया और 57.59% ने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने में चंपारण अव्वल रहा है, जबकि मुजफ्फरपुर में 2010 की तुलना में कम वोट पड़े. शुरू में मतदान की तेज रफ्तार से लगा िक वोट प्रतिशत 60 को पार कर जायेगा, लेिकन अंतिम तीन घंटे में रफ्तार सुस्त पड़ गयी.

पटना :छिटपुट घटनाओं के साथ रविवार को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सात जिलों की 55 सीटों पर 57.59 प्रतिशत वोट पड़े, जो अब तक के चार चरणों में सबसे अधिक है. 2010 विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग तीन फीसदी अधिक वोटिंग हुई. पूर्वी चंपारण जिले में सबसे अधिक 59.96 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम सीवान में 54.31 प्रतिशत वोट पड़े. पिछले तीन चरणों की तरह इस चरण में भी वोट देने में महिलाएं आगे रहीं. 54.20 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले 60.40 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.इस चरण के साथ ही 186 सीटों पर मतदान पूरा हो गया. अब पांचवें और अंतिम चरण में पांच नवंबर को 57 सीटों पर वोट डाले जायेंगे.

शिवहर में मतदान बाधित करने करने के आरोप में हम की प्रत्याशी और पूर्व सांसद लवली आंनद और उनके 50 समर्थकों पर प्राथामिकी दर्ज की गयी है. वहीं, सीवान में रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 30 और 40 पर भाजपा के प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह पर मतदान बाधित करने के संशय के कारण पास के एक गांव में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. विवाद को शांत करने के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी. घटनास्थल पर रैफ के जवानों को तैनात कर दिया गया.

मतदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भरती करा दिया गया है. क्षेत्र में पूरी तरह से शांति बनी हुई है. मतदान के दौरान तीसरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बूथ के अंदर तीन लोग एक साथ प्रवेश करना चाहते थे. सीआरपीएफ द्वारा मना करने पर गांव के कुछ लोगों ने हंगाामा किया. नायक ने बताया कि घटना के बावजूद मतदान शांतिपूर्ण रहा. पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल के एसडीपीओ विजय कुमार को एक प्रत्याशी के साथ देखे जाने पर उन्हें चुनाव ड्यटी से अलग कर तत्काल नियंत्रण कक्ष में तबादला कर दिया गया है. हालांकि, उन पर कोई आरोप नहीं है. वहां के एएसपी को एसडीपीओ को प्रभार सौंप दिया गया है.

जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इवीएम में बंद हो गया, उनमें मंत्री रमई राम, रंजू गीता व मनोज सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विनय बिहारी, शाहिल अली खान व अजीत कुमार, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे व पूर्व सांसद लवली आनंद शामिल हैं.

इस चरण की सीटों पर एनडीए और महागंठबंधन दोनों की उम्मीदें टिकी हुई हैं. चंपारण और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के गृह जिले गोपालगंज को लेकर सत्ता के दोनों दावेदारों के अपने-अपने दावे हैं. सबसे अधिक चर्चा मुजफ्फरपुर जिले में हुई मतदान को लेकर रही. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे अधिक तीन सभाएं हुईं. वहीं, जिले में मतदान का प्रतिशत 58 प्रतिशत रहा. वहीं, सबसे कम मतदान सीवान में 54.31 प्रतिशत मतदान हुआ. नायक ने बताया कि मतदान के दौरान 58 मोटरसाइकिल और एक कार के साथ 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मतों का प्रतिशत

8 बजे 04.77%
9 बजे 12.13%
10 बजे 18.87%
11 बजे 27.77%
12 बजे 35.68%
01 बजे 42.94%
02 बजे 48.37%
03 बजे 52.42%
04 बजे 55.32%
05 बजे 57.59%

शिवहर : जवानों से झड़प लवली आनंद पर केस दर्ज
शिवहर. बूथ संख्या 50 के पीठासीन पदािधकारी सुधीर कुमार पाठक ने िपपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें शिवहर विधानसभा क्षेत्र से हम प्रत्याशी व पूर्व सांसद लवली आनंद , उनके पोिलंग एजेंट समेत 50 समर्थकों को आरोिपत िकया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है िक मतदान केंद्र पर चढ़ कर उन्होंने कागजात फाड़ दी और मतदान को बाधित किया़ इससे पहले इस बूथ पर ग्रामीणों और जवानों के बीच झड़प हुई. जवानों ने जहां लाठीचार्ज किया, वहीं ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया़ इस वजह से यहां करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें