भवानीपुर/धमदाहा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए मैंने नींव रख दी है. इमारत बनाने के लिए एक और मौका चाहिए, अापका आशीर्वाद मिला, तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है. वह रविवार को रूपौली विस क्षेत्र के भवानीपुर के बलदेव हाइस्कूल और धमदाहा के हाइस्कूूल मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे.
रूपौली से मंत्री बीमा भारती और धमदाहा से मंत्री लेशी सिंह जदयू की ओर से एक बार फिर मैदान में हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आज मुझे गालियां देते चल रहे हैं, सरकार में रहते वे मेरी बड़ाई करते नहीं थकते थे. दरअसल, यह सरकार से बाहर होने के कारण उनकी हताशा है, जिसके कारण अनर्गल बयानबाजी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी गरिमा का ख्याल नहीं है और कुछ दिनों बाद वे पंचायत चुनाव में भी प्रचार करते नजर आयेंगे. नीतीश ने कहा कि मैंने बिहार को सम्मान दिलाया है और अब पीएम मेरे डीएनए पर सवाल उठा कर आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं. इसलिए एकजुट होकर इसका बदला लेना चाहिए. सीएम ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए मैंने 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया और स्कूली शिक्षा से जोड़ने के लिए भी कदम उठाये.
गांव में सड़कों का जाल बिछाया गया है और अब ग्रामीण मुहल्लों की सड़क का भी पक्कीकरण किया जायेगा. हर घर तक बिजली सुविधा मुहैया करायी जायेगी. साथ ही युवाओं के रोजगार के लिए भी कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने भाजपा पर हार से बौखलाने के कारण अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. साथ ही समाज को तोड़ने पर दंगा फैलाने के प्रयास का भी आरोप लगाया. पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बीते 10 सालों में किये गये कार्यों के कारण नीतीश की पहचान पूरे भारत में विकास पुरुष की बनी है और इसका श्रेय आम जनता को जाता है. एक बार और मौका मिला, तो विकास की गति तेज की जायेगी. सभा को सांसद संतोष कुशवाहा ने भी संबोधित किया.

