14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले नीतीश, दिल्ली में दो-चार मंत्री बचे हैं…

बिहिया(आरा) : मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका पूरा कैबिनेट उतर गया है. आज बिहार के चुनाव में जिस तरह उनका दौरा हो रहा है, वह उनकी हताशा को दरसाता है. दो-चार मंत्री दिल्ली में बच गये हैं, उन्हें भी भाजपा बिहार बुला ले. यहां की […]

बिहिया(आरा) : मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका पूरा कैबिनेट उतर गया है. आज बिहार के चुनाव में जिस तरह उनका दौरा हो रहा है, वह उनकी हताशा को दरसाता है. दो-चार मंत्री दिल्ली में बच गये हैं, उन्हें भी भाजपा बिहार बुला ले. यहां की जनता अब उन्हें सबक सिखाने का फैसला कर चुकी है.

शाहपुर विधानसभा के महागंठबंधन प्रत्याशी राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के पक्ष में शाहपुर में चुनाव सभा में मुख्यमंत्री ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अब बिहार के पंचायत चुनाव में भी प्रचार करेंगे. भाजपा के लोगों के पूछिए कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, तो कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, तो क्या नरेंद्र मोदी अब मुख्यमंत्री बनेंगे? नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा नजरिया है न्याय के साथ विकास, इंसाफ के साथ तरक्की और समाज के हर तबके का विकास. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी बिहार आते हैं, गलत आंकड़े पेश कर बिहार को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.

सीएम ने गुजरात का रिपोर्ट कार्ड दिखाते हुए कहा कि वहां महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं, तो फिर यह कैसा विकास जहां आधी आबादी को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा बिहार में जंगलराज का डर दिखा कर लोगों के मन में दहशत फैलाना चाहती है़ गुजरात के विकास पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि किस डर से गुजरात में नगर निकाय चुनाव को टाल दिया गया़ वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी नाजुक है, बावजूद मोदी जी जुमलेबाजी में व्यस्त हैं.

वर्ष 2016 तक हर घर को बिजली व शौचालय सुनिश्चित कराने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली की स्थिति पहले से बेहतर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सतर्क रहिएगा, चारों तरफ कनफूंकवा घूम रहे हैं, जो बिहार को विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ने देना चाहते. नीतीश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन का वादा कर जुमला बताया गया तो फिर विधानसभा चुनाव में किये गये वादाें को भी कल झटके में वे जुमला बता देंगे़ उन्होंने कहा कि भाजपा के अच्छे दिन का नतीजा है कि आज लोगों की थाली से दाल है़ भाजपा नेताओं की भाषा पर लगाम नहीं होने और लगातार बिहारियों का अपमान करने पर भी सीएम ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया. सभा को मंत्री ललन प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें