19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो सर्वे में नीतीश सरकार, एक में एनडीए आगे

नयी दिल्ली : गुरुवार को आये तीन चुनाव सर्वे (फाइनल) में से दो में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के नेतृत्ववाले महागंठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एक में एनडीए को अागे बताया गया है, लेकिन उसे बहुमत से दूर रहने की संभावना जतायी गयी है. सीएनएनआइबीएन-एक्सिस के सर्वे के […]

नयी दिल्ली : गुरुवार को आये तीन चुनाव सर्वे (फाइनल) में से दो में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के नेतृत्ववाले महागंठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एक में एनडीए को अागे बताया गया है, लेकिन उसे बहुमत से दूर रहने की संभावना जतायी गयी है. सीएनएनआइबीएन-एक्सिस के सर्वे के अनुसार महागंठबंधन को 243 सीटवाली बिहार विधानसभा में 137 (+-8) सीटें मिल सकती हैं. वहीं, एनडीए को 95 (+-8) सीटें मिल सकती हैं.
अन्य को 11 (+-3) सीटें हासिल कर रहे हैं. महाबंधन में जदयू को 69, राजद को 48 व कांग्रेस को 20 सीटें िमल सकती है. एनडीए में भाजपा को 82, लोजपा को दो, हम को आठ व रालोसपा को तीन सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप-सिसरो के सर्वे के मुताबिक, महागंठबंधन को 122, एनडीए को 111 और अन्य को 10 सीटें मिलने के आसार हैं.
महागंठबंधन और एनडीए के बीच दो वोट प्रतिशत का अंतर रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके सितंबर में आये पहले सर्वे में महगंठबंधन को 40% वोट के साथ 106 सीटें, जबकि एनडीए को 42% वोट के साथ 125 सीटें मिलने का अनुमान किया गया था. सीएम पद के लिए नीतीश कुमार 38% वोट के साथ सबसे लोकप्रिय हैं, जबकि 22% वोट के साथ सुशील मोदी दूसरे स्थान पर हैं. लालू प्रसाद को नौ, जीतन राम मांझी को छह, रामविलास पासवान को चार व राबड़ी देवी को एक प्रतिशत वोट मिले हैं.
इंडिया टीवी-सी वोटर के सर्वे के अनुसार एनडीए को बहुमत से तीन सीटें कम यानी 119 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है, जबकि महागठबंधन को 116 सीटें मिलने की संभावना है. आठ सीटें अन्य को मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है. एनडीए को को 43%, जबकि महागंठबंधन को 41% वोट मिलने का अनुमान है.
एक दिन पहले बुधवार को आये एबीपी-नीलसन सर्वे (फाइनल) में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था. इसमें एनडीए को 128, महागंठबंधन को 112 व अन्य को तीन सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी थी.
सीएनएनआइबीएन-एक्सिस
महागंठबंधन 137
एनडीए 95
अन्य 11
इंडिया टुडे-सिसरो
महागंठबंधन 122
एनडीए 111
अन्य 10
इंडिया टीवी-सी वोटर
महागंठबंधन 116
एनडीए 119
अन्य 08
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel