20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश को हुआ था नारदमोह : मांझी

पटना : बिहार विधानसभा चुनावों में बयानबाजी का दौर जारी है. अभी नेताओं में आपसी बयानबाजी चल ही रही है कि एनडीए घटक दल के सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अब खुलासों का दौर शुरू कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को पराजित करने का संकल्प ले चुके जीतन राम […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनावों में बयानबाजी का दौर जारी है. अभी नेताओं में आपसी बयानबाजी चल ही रही है कि एनडीए घटक दल के सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अब खुलासों का दौर शुरू कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को पराजित करने का संकल्प ले चुके जीतन राम मांझी ने कहा है कि जीतन राम मांझी ने बीजेपी से नीतीश के गठबंधन टूटने के कारणों खुलासा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को नारद मोह हो गया था कि वो प्रधानमंत्री की दौड़ में हैं. उन्हें लगा कि बीजेपी से गठबंधन रहते ऐसा संभव नहीं होगा. इसलिए उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के साथ-साथ हम के नेता वृषण पटेल और नरेंद्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया.

मुंगेर के तारापुर में आयोजित चुनाव प्रचार की सभा में नेताओं ने हम के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. मांझी और नरेंद्र सिंह के साथ वृषिण पटेल ने भी नीतीश पर जमकर निशाना साधा. हम की नेता लवली आनंद ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा नीतीश कुमार ठगने में माहिर हैं. इसीलिए जिसने उनको मुख्यमंत्री बनाया उसे ही उन्होंने ठग लिया. वहीं वृषण पटेल ने नीतीश को अहंकारी कहा.जीतनराममांझीने हम केप्रत्याशीशकुनी चौधरी को जीताने की अपील की. हम के नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता जरूर बदला लेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel