9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के बेटे करेंगे अक्टूबर के पहले सप्ताह में नामांकन

पटना : इस बार बिहार विधानसभा के सियासी मैदान में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र मैदान में हैं. जातिगत गोलबंदी में जुटे लालू ने अपने दोनों बेटों के नामांकन की तारीख तय कर दी है. पार्टी की ओर से मिल रही सूचना के मुताबिक अक्टूबर के पहले सप्ताह में तेजस्वी और तेजप्रताप […]

पटना : इस बार बिहार विधानसभा के सियासी मैदान में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्र मैदान में हैं. जातिगत गोलबंदी में जुटे लालू ने अपने दोनों बेटों के नामांकन की तारीख तय कर दी है. पार्टी की ओर से मिल रही सूचना के मुताबिक अक्टूबर के पहले सप्ताह में तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों अपना नामांकन करेंगे. लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे वैशाली जिले से चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी जहां राघोपुर से उम्मीदवार हैं वहीं तेजप्रताप महुआ विधानसभा से अपना महाबल दिखाने जा रहे हैं.

इस बार वैशाली का चुनाव काफी रोचक है. कभी लालू के विश्वासपात्र रहे सतीश राय लालू के बेटे के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सतीश के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने ही लालू और राबड़ी को उस क्षेत्र से जिताने का काम किया था. और जब खुद जदयू के टिकट से खड़े हुए तो उन्होंने राबड़ी को भी हरा दिया. लालू के बेटे तेजप्रताप पांच अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे वहीं तेजस्वी तीन अक्टूबर को हाजीपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

राजद सुप्रीमों के दोनों बेटों के खिलाफ दमदार प्रत्याशी खड़े हैं राघोपुर से सतीश राय तो महुआ से रविंद्र राय मैदान में हैं जो जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रत्याशी हैं. इन सभी सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव है. लालू की ओर से इन दोनों सीटों पर काफी मेहनत की जा रही है. जातिगत गोलबंदी की बात करने वाले लालू प्रसाद यादव का ध्यान इन दोनों सीटों पर ज्यादा है. उन्हें पता है कि सियासत की विरासत संभालने के लिए उनके बेटों का चुनाव जीतना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें