13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDA : BJP ने बनाया प्रचार अभियान का रोडमैप, 22 रैली में मोदी भी होंगे

नयी दिल्ली: बिहार के चुनावी मैदान में जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन से कड़ी चुनौती का सामना कर रहे भाजपा नीत एनडीए ने 500 से अधिक रैलियों के माध्यम से अभियान चला कर धुंआधार प्रचार का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले 20-22 बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे. मोदी अनुभवी प्रचारक होने के साथ-साथ बिहार चुनाव में […]

नयी दिल्ली: बिहार के चुनावी मैदान में जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन से कड़ी चुनौती का सामना कर रहे भाजपा नीत एनडीए ने 500 से अधिक रैलियों के माध्यम से अभियान चला कर धुंआधार प्रचार का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले 20-22 बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे.
मोदी अनुभवी प्रचारक होने के साथ-साथ बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा भी हैं, क्याेंकि मुख्यमंत्री पद के लिए किसी का नाम आगे नहीं किया गया है. आयरलैंड और अमेरिका की यात्रा करने के बाद 29 सितंबर को भारत पहुंचने के दो दिन बाद ही मोदी चुनाव प्रचार में जुट जायेंगे. सभी ओपिनियन पोल के अनुसार बिहार में आर-पार के मुकाबले की उम्मीद है. दिल्ली विधानसभा में मिली हार के बाद भाजपा किसी भी हालत में यह चुनाव जीतना चाहती है. बिहार में जीत से सरकार को बहुप्रतीक्षित जीएसटी समेत सुधार के अन्य एजेंडों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
मोदी पहले ही बिहार में चार रैलियां कर चुके हैं. वह विदेश दौरे के बाद दो अक्तूबर को बांका में और चार अक्तूबर में लखीसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे. इन दोनों क्षेत्रों में 12 अक्तूबर को पहले चरण में चुनाव होना है. भाजपा नेता अपने सहयोगी दलों लोजपा, रालोसपा और हम (सेक्यूलर) के नेताओं के साथ संयुक्त अभियान चलायेंगे. सूत्रों ने बताया कि करीब 500 रैलियों की योजना है. इन रैलियों को राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता संबोधित करेंगे. एनडीए के सूत्रों ने बताया कि नीतीश-लालू महागंठबंधन पिछड़ी जाति का कार्ड खेल रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसंघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल में आरक्षण की समीक्षा को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद इन दोनों ने अपने अभियान को उस दिशा में और तेज कर दिया है. ऐसे में मोदी के पिछड़ा वर्ग से आने और विकास को लेकर उनके एजेंडे से इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. मंडल के बाद बिहार में आरक्षण संवेदनशील मुद्दा रहा है और किसी भी तरह का जातिगत ध्रुवीकरण भाजपा विरोधी गंठबंधन के लिए मददगार साबित होगा. लोकसभा में प्रचंड जीत मिलने के बावजूद भाजपा बांका सीट नहीं जीत पायी. ऐसे में पार्टी इस क्षेत्र में जीत के लिए नयी जमीन तैयार करने में लगी है. दोनों प्रतिद्वंद्वी गठबंधनों ने कुछ सीटों को छोडकर लगभग सभी पर जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 12 अक्तूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में चुनाव होना है. मतों की गिनती आठ नवंबर को होगी़.
आज से घूमेंगे उपेंद्र कुशवाहा
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार अभियान सोमवार से शुरू हो जायेगा़ हेलिकॉप्टर से वे एक दिन में पांच सभाओं को संबोधित करेंगे़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डा अरुण कुमार श्री कुशवाहा के साथ होंगे़ वे जहानाबाद, गया जिले के टेकारी, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर, सासाराम के चितौली, और डेहरी में सभा को संबोधित करेंगे़.
चुनावी प्रबंधन में व्यस्त
बिहार के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार तथा बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव रविवार को दिन भर चुनावी प्रबंधन में पार्टी नेताओं के साथ व्यस्त रहे. वे प्रधानमंत्री व अमित शाह के कार्यक्रम से लेकर अन्य नेताओं के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम पर मंथन किया.
अमित शाह पांच सम्मेलन व दो सभा को संबोधित करेंगे
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पांच दिन में पांच सम्मेलन तथा दो चुनाव सभा को संबोधित करेंगे. तीन अक्टूबर को अब उनका किशनगंज जाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. भाजपाध्यक्ष श्री शाह 29 सितंबर को पटना पहुंच जाएंगे. 30 सितंबर को वे बेगूसराय में पहले चरण वाले जिला के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे तथा सम्मेलन में भी भाग लेंगे. दो अक्टूबर को औरंगाबाद में वे दूसरे फेज के मतदान वाले के कार्यकर्ताओं के नेताओं के साथ बैठक करेंगे तथा उनके सम्मेलन में शिरकत करेंगे. श्री शाह की पहली चुनावी सभा तीन अक्टूबर को पूर्णिया में होगी. इसी दिन वे पटना में फेज तीन के जिलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे तथा बैठक भी करेंगे. चार अक्टूबर को कटिहार में सभा करने के बाद वे मुजफ्फरपुर में फेज चार के जिलों तथा झंझारपुर व मधुबनी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे. पांच अक्टूबर को श्री शाह सुपौल में फेज पांच के जिलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन व बैठक करेंगे. श्री शाह के साथ केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी साथ रहेंगे.
कांग्रेस ने की आलोचना
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कांग्रेस को लेकर दिये गये बयान की आलोचना की है़ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केरल के कोल्लम में कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाने का केवल बात ही करती है़ श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही गरीबी हटाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने का काम किया है़ अब तक देश के ग्रामीण क्षेत्र में जो विकास हुआ वे या तो कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हुआ या दस साल के यूपीए शासनकाल में हुआ़. पीएम नरेंद्र मोदी ने जो वायदे किये उसमें एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ़ वास्तव में भाजपा सरकार केवल वायदा करती है और सत्ता आने पर उसे भूल जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें