पटना : कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली केंद्र की पिछली संप्रग सरकार ने बिहार में विकास के लिये दो लाख करोड़ रुपये की सहायता दी थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने अपने कार्यकाल में बिहार के विकास के लिए दो लाख करोड़ रुपये दिये थे.
इसमें छह बिजली परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों में बनाई गयी सड़कों के जरिए इस धनराशि का लाभ दिया गया. चौधरी ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (बीआरजीएफ) की शुरुआत मनमोहन सिंह सरकार ने ही 2006 में की थी. कांग्रेस ने मार्च 2014 में रघुराम राजन समिति बनाई थी जिसने बिहार सहित चार राज्यों के लिये विशेष सहायता का मार्ग प्रशस्त किया था.
उन्होंने कहा, यह साबित करता है कि कांग्रेस की प्राथमिकता हमेशा से बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकालने की रही है. गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार के लिये 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित करने के बाद से भाजपा बिहार में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाती रही है. बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
विशेष पैकेज पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख ने कहा, भागवत के बयान ने भाजपा के विशेष पैकेज के सच को सामने ला दिया है और उन्हें पुरानी योजनाओं को नये तरीके से पेश करने के तरीकों से भी मुक्त कर दिया है. मालूम हो कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद के साथ मिलकर लड़ रही है.