पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने शनिवार को प्रशासन में काफी बड़े स्तर पर फेर बदल किया है. 46 आइएएस का स्थानांतरण किया गया है. इसमें प्रधान सचिव, सचिव और 28 जिला पदाधिकारी भी शामिल हैं. शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सेंटर फॉर गुड गवर्नेस सोसायटी के महानिदेशक सह कार्यपालक निदेशक रामेश्वर सिंह भी शामिल हैं. 1983 बैच के सिंह को स्थानांतरित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है. पटना के आयुक्त और डीएम दोनों को बदला गया है.
नाम यहां थे यहां गये
आनंद किशोर कार्यपालक निदेशक, आयुक्त, पटना प्रमंडल
राज्य स्वास्थ्य समिति
कृष्ण मोहन डीएम, गोपालगंज संयुक्त सचिव, सहकारिता विभाग
कुमार विनोद नारायण सिंह डीएम, शिवहर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
रामबुझावन चौधरी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग
जितेंद्र श्रीवास्तव डीएम, मोतिहारी कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति
लक्ष्मी प्रसाद चौहान डीएम, सुपौल डीएम, मधेपुरा
ललन जी डीएम, नवादा डीएम, कटिहार
प्रभाकर झा डीएम, कैमूर संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग
नवीन चंद्र झा डीएम, औरंगाबाद राज्य परिवहन आयुक्त
कुंवर जंग बहादुर डीएम, अरवल उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक, पटना
प्रकाश कुमार डीएम, कटिहार संयुक्त सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी.
शशि भूषण कुमार डीएम, सहरसा निदेशक, आइसीडीएस, समाज कल्याण विभाग
अतिरिक्त प्रभार निदेशक, सामाजिक सुरक्षा
राजेश कुमार डीएम, पूर्णिया सचिव, राजस्व पर्षद
प्रतिमा एस कुमार वर्मा डीएम, सीतामढ़ी डीएम, पटना
पंकज कुमार पाल डीएम, भोजपुर डीएम, पूर्णिया
अनुपम कुमार डीएम, मुजफ्फरपुर डीएम, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)
वीरेन्द्र प्रसाद यादव डीएम, भागलपुर डीएम, भोजपुर
अभय कुमार सिंह डीएम, पटना अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
आदेश तितरमारे प्रबंध निदेशक, कम्फेड डीएम, भागलपुर
धर्मेन्द्र सिंह निदेशक, कृषि डीएम, मुजफ्फरपुर
नरेंद्र कुमार सिंह डीएम, अररिया संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग
अतिरिक्त प्रभार एमडी, बुडको
शशिकांत तिवारी डीएम, जुमई संयुक्त सचिव, पीएचईडी
अतिरिक्त प्रभार परियोजना निदेशक, ग्रामीण जलापूर्ति योजना
विनोद सिंह गुंजियाल डीएम, वैशाली डीएम, सहरसा
मनोज कुमार संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य डीएम, नवादा
गोपाल मीणा डीएम, मधेपुरा एमडी, कॉम्फेड
अतिरिक्त प्रभार अपर मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन
संजय कुमार सिंह डीएम, सीवान परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद
राजेश्वर प्रसाद सिंह संयुक्त सचिव, ग्रामीण डीएम, कैमूर
कार्य विभाग
उदय कुमार सिंह संयुक्त सचिव, पीएचईडी डीएम, लखीसराय
बैद्यनाथ यादव निदेशक, सामाजिक सुरक्षा डीएम, सुपौल
प्रणव कुमार डीएम, शेखपुरा डीएम, समस्तीपुर
बुद्धाभट्टी कार्तिकेय धनजी डीएम, नालंदा निदेशक, कृषि विभाग
अतिरिक्त प्रभार प्रशासक, बाजार समिति एवं मिशन निदेशक बिहार राज्य बागवानी मिशन
मनोज कुमार सिंह डीएम, लखीसराय डीएम, जहानाबाद
साकेत कुमार डीएम, बांका डीएम, सीतामढ़ी
एम रामचंद्रुडु डीएम, समस्तीपुर निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
रचना पाटिल डीडीसी, नालंदा डीएम, वैशाली
चंद्रशेखर सिंह डीडीसी, भागलपुर डीएम, शेखपुरा
राज कुमार डीडीसी, मधुबनी डीएम, शिवहर
कंवल तनुज डीडीसी, मुजफ्फरपुर डीएम, औरंगाबाद
कौशल किशोर डीडीसी, बगुसराय डीएम, जमुई
आलोक रंजन घोष संयुक्त सचिव, पशु एवं डीएम, अरवल
मत्स्य संसाधन विभाग
राहुल कुमार एमडी, एड्स सोसायटी डीएम, गोपालगंज
महेन्द्र कुमार नगर आयुक्त, दरभंगा डीएम, सीवान
हिमांशु शर्मा नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर डीएम, अररिया
त्यागराजन एसएम नगर आयुक्त, बिहारशरीफ डीएम, नालंदा
देओर निलेश रामचंद्र नगर आयुक्त, गया डीएम, बांका
Advertisement
बिहार विस चुनाव से पहले 46 आइएएस का तबादला, 28 डीएम भी बदले गये
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने शनिवार को प्रशासन में काफी बड़े स्तर पर फेर बदल किया है. 46 आइएएस का स्थानांतरण किया गया है. इसमें प्रधान सचिव, सचिव और 28 जिला पदाधिकारी भी शामिल हैं. शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सेंटर फॉर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement