21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाशोत्सव की तैयारी: डीएम ने किया निरीक्षण, गंगा नदी के किनारे बनेगा गोविंद नगर

पटना सिटी: सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव में नागरिक व आवागमन की सुविधा मिले इसके लिए गुरुवार को जिलाधिकारी, एसडीओ व अभियंताओं के दल ने स्थल निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने तख्त साहिब से लेकर बाल लीला […]

पटना सिटी: सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव में नागरिक व आवागमन की सुविधा मिले इसके लिए गुरुवार को जिलाधिकारी, एसडीओ व अभियंताओं के दल ने स्थल निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने तख्त साहिब से लेकर बाल लीला गुरुद्वारा के निरीक्षण के बाद बताया कि प्रकाशोत्सव के दरम्यान तख्त साहिब में आने -जाने का मार्ग किधर से हो, इसी पर विचार करने के लिए निरीक्षण किया है.

अधिकारियों की मानें, तो प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने प्रकाशोत्सव के दरम्यान कंगन घाट गुरुद्वारा के समीप गंगा तट पर गोविंद नगर बनाने की योजना बनायी है. पंडाल से बने अस्थायी गोविंद नगर में प्रकाशोत्सव में शामिल होनेवाली संगत के ठहरने व लंगर की सेवा देने के साथ अन्य सुविधाएं होंगी. संगत के आने-जाने का मार्ग कैसा हो, इस दिशा में भी स्थल निरीक्षण कर विचार -विर्मश किया गया.

40 फुट चौड़ा होगा कंगन घाट का रास्ता
तख्त साहिब से कंगन घाट गुरुद्वारा के बीच सड़क को 40 फुट चौड़ा करने की प्रस्तावित योजना के लिए गुरुवार की शाम स्थल निरीक्षण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनिल राय, पथ निर्माण विभाग के अभियंता व कार्यपालक पदाधिकारी, पटना सिटी अजय कुमार पहुंचे थे. निरीक्षण के दरम्यान तख्त साहिब से कंगन घाट गुरुद्वारा जानेवाला मार्ग 40 फुट चौड़ा होगा, इसके लिए डाकघर व टेलीफोन एक्सचेंज के खाली पड़े दस फुट हिस्से को लिया जायेगा, जबकि चौक थाना की जमीन से भी कुछ हिस्सा लेकर सड़क चौड़ीकरण होगा, जो गंगा पथ- वे से जुड़ जायेगा. इसके लिए कार्ययोजना व डिजाइन बनाने का काम होगा. साथ ही खाजेकलां से किला घाट तक गंगा किनारे सड़क निर्माण की योजना है.

क्या है विकास योजना
बीते 19 जुलाई को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम , डीपीजी प्रमोद कुमार ठाकुर, नगर विकास विकास के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, पथ निर्माण विभाग व जिलाधिकारी अभय कुमार समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया था. इसमें तय हुआ कि निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु से जोड़ने के लिए गुरु गोविंद सिंह पथ का भी चौड़ीकरण नाला को पाट कर किया जायेगा. साथ ही गुरु पर्व में आनेवाली स्पेशल ट्रेन को पटना घाट पर लगाने, यात्री सुविधाओं में विस्तार करने, प्लेटफॉर्म को बढ़ा करने, पटना घाट स्टेशन से सटे सड़क का चौड़ीकरण कर दीदारगंज से दीघा घाट के बीच बननेवाले गंगा पथ- वे से जोड़ने के साथ खाजेकलां से किला घाट तक गंगा किनारे सड़क निर्माण की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें