17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी सम्मेलन बनवायेगा 100 शौचालय

पटना: शौचालय की कमी वाले ग्रामीण इलाकों में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन 100 शौचालय बनायेगा. जानकारी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला ने दी. उन्होंने 2015-17 में योजनाओं की जानकारी दी. झुनझुनवाला ने कहा कि संगठन समाज व राष्ट्रहित में समर्पण भाव से काम करेगा. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज को संगठित करना […]

पटना: शौचालय की कमी वाले ग्रामीण इलाकों में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन 100 शौचालय बनायेगा. जानकारी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला ने दी. उन्होंने 2015-17 में योजनाओं की जानकारी दी.

झुनझुनवाला ने कहा कि संगठन समाज व राष्ट्रहित में समर्पण भाव से काम करेगा. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज को संगठित करना प्राथमिकता होगी. साथ ही नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कन्या बचाओ-कन्या पढ़ाओ कार्यक्रम को भी प्रोत्साहित किया जायेगा.

उपाध्यक्ष विनोद तोदी ने मारवाड़ी समाज के लोगों को ओबीसी में शामिल कराने संबंधी प्रयासों की चर्चा की और राजस्थानी भाषा को संविधान की 8 वीं अनुसूची में दर्ज कराने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. भूतपूर्व अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों की भागीदारी की मांग की जायेगी. साथ ही कहा कि जनगणना कार्य चल रहा है. जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनका नाम दर्ज करवाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में नवीन टिबड़ेवाल, विनोद गोयल ,मनोज झुनझुनवाला व पवन भगत उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें