झुनझुनवाला ने कहा कि संगठन समाज व राष्ट्रहित में समर्पण भाव से काम करेगा. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज को संगठित करना प्राथमिकता होगी. साथ ही नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कन्या बचाओ-कन्या पढ़ाओ कार्यक्रम को भी प्रोत्साहित किया जायेगा.
उपाध्यक्ष विनोद तोदी ने मारवाड़ी समाज के लोगों को ओबीसी में शामिल कराने संबंधी प्रयासों की चर्चा की और राजस्थानी भाषा को संविधान की 8 वीं अनुसूची में दर्ज कराने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. भूतपूर्व अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों की भागीदारी की मांग की जायेगी. साथ ही कहा कि जनगणना कार्य चल रहा है. जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनका नाम दर्ज करवाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में नवीन टिबड़ेवाल, विनोद गोयल ,मनोज झुनझुनवाला व पवन भगत उपस्थित थे.