Advertisement
अस्पतालों में खत्म हुए हीमोफीलिया व एंटी रेबिज वैक्सीन
पटना: सूबे के अस्पतालों में हीमोफीलिया फैक्टर, एंटी रेबिज वैक्सीन (एआरवी, एंटी स्नेक वेनम सिरम (एएसवीएस) व एलबूमिन खत्म हो गयी है. इन अस्पतालों के डॉक्टर ऐसे मरीजों को पीएमसीएच रेफर कर रहे हैं. पीएमसीएच में भी उपलब्ध नहीं होने पर मरीज हंगामा कर रहे हैं. शुक्रवार को भी फैक्टर 8 के लिए एक मरीज […]
पटना: सूबे के अस्पतालों में हीमोफीलिया फैक्टर, एंटी रेबिज वैक्सीन (एआरवी, एंटी स्नेक वेनम सिरम (एएसवीएस) व एलबूमिन खत्म हो गयी है. इन अस्पतालों के डॉक्टर ऐसे मरीजों को पीएमसीएच रेफर कर रहे हैं. पीएमसीएच में भी उपलब्ध नहीं होने पर मरीज हंगामा कर रहे हैं. शुक्रवार को भी फैक्टर 8 के लिए एक मरीज के परिजन ने हंगामा किया. अस्पताल प्रशासन की दलील के बाद भी परिजन नहीं माने. मरीज दरभंगा से रेफर होकर आया था.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल तथा न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल को फैक्टर खरीदने का निर्देश दिया है,लेकिन कोई भी इस फैक्टर को नहीं खरीद रहा है. पीएमसीएच को छोड़ बाकी अस्पताल सिर्फ हीमोफीलिया मरीजों को गंभीर बता कर रेफर कर देता है और पीएमसीएच की मजबूरी है कि वह मरीज को कहीं और रेफर नहीं कर सकता है. इस परेशानी को लेकर विभाग को कई बार अस्पताल प्रशासन ने पत्र लिखा है,लेकिन इस मामले में अभी तक किसी मेडिकल कॉलेज पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
हीमोफीलिया फैक्टर, एआरवी, एएसवीएस व एलबूमिन अभी भंडार में नहीं है. इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. फैक्टर 8 अभी कुछ भंडार में है. इसके अलावा बाकी वैक्सीन व दवा की लिस्ट बीएमएसआइसीएल को भेजी गयी है.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement