17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी में डूबे दो छात्र, गोताखोर के समय पर नहीं पहुंचने पर लोगों ने किया हंगामा

पटना :राजधानी के दीघा थाने के सेंट माइकल स्कूल के समीप स्थित गेट नंबर- 83 घाट पर बुधवार सुबह स्नान करने गये दो छात्र की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर दीघा पुलिस तो तुरंत पहुंच गयी, लेकिन गोताखोरों के समय पर नहीं आने के कारण लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और […]

पटना :राजधानी के दीघा थाने के सेंट माइकल स्कूल के समीप स्थित गेट नंबर- 83 घाट पर बुधवार सुबह स्नान करने गये दो छात्र की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर दीघा पुलिस तो तुरंत पहुंच गयी, लेकिन गोताखोरों के समय पर नहीं आने के कारण लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और पटना-दानापुर मार्ग को जाम कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया. जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. हालांकि बाद में गोताखारों की टीम पहुंची और दोनों छात्रों के शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक अमरजीत (18) व मोनू (17) (कुर्जी, कोठिया, विकास नगर निवासी) दोनों आपस में चचेरे भाई थे. बताया जाता है कि इसी साल दोनों ने गया स्थित एक स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. आज सुबह आठ बजे दोनों गेट नंबर- 83 पर गंगा नदी में स्नान करने गये थे. स्नान करने के दौरान मोनू डूबने लगा. उसे डूबता देख अमरजीत भी बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी गंगा नदी में डूब गया. उस घाट पर मौजूद कई युवकों ने दोनों को डूबते हुए देख लिया. उन लोगों ने हो-हल्ला मचाया और काफी संख्या में लोग जुट गये. हालांकि दोनों का शव गंगा की गहराई में चला गया था.

घटना की सूचना पर दीघा पुलिस पहुंची और फोन कर गोताखोर को फोन कर बुलाया. लेकिन उसके आने में थोड़ी देरी हो गयी तो लोगों ने हंगामा किया और सड़क जाम किया. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवा दिया. एक घंटे की मशक्कत के दोनों का शव एक बजे दिन में गंगा नदी से निकाल लिया गया. दोनों की मौत हो चुकी थी.

उल्लेखनीय है कि बीते 13 जुलाई को गेट नंबर- 92 के घाट पर गंगा नदी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी. ये दोनों भी वहां स्नान करने गये थे. मृतकों में निखिल (13) व आजाद (14) शामिल थे. वे दोनों पड़ोसी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें