मंच से तीन को संबोधित करने का मिला मौकासंवाददाता, पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद राजभवन मार्च की अगुआई के लिए ओपेन जिप से पहुंचे. जब आर ब्लॉक पर सभा संपन्न हुई तो वह सुरक्षा में तैनात जिप्सी पर सवार होकर घर लौट गये. राजभवन मार्च के लिए श्री प्रसाद पटना के गांधीमैदान से ठीक 12 बजे पूरे जत्था के साथ निकल पड़े. ओपेन जिप्सी पर उनके साथ सिर्फ उनके दोनों पुत्र तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव सवार थे. जिप्सी पर पार्टी का कोई भी बड़ा नेता साथ नहीं था. राजभवन मार्च का काफिला गांधी मैदान से निकला तो उसका अलग-अलग रंग दिखा. मार्च में ढोल-बाजे और सिंहा फूंकने वाले शामिल थे. ई अशोक यादव ने ऊंचे तांगा पर सवार होकर निकले थे. इसमें हर नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ में जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी करने की तख्ती और राजद का झंडा था. गांधी मैदान से काफिला फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगाला चौराहा से बेली रोड की ओर बढ़ चला, कोतवाली के पास से पुन: मार्च को बुद्ध मार्ग के रास्ते मीठापुर गोलंबर पर लाया गया वहां से पुन: आर ब्लॉक तक का सफर 40 मिनट में तय करने के बाद मार्च सभा में तब्दील हो गया. पार्टी द्वारा पूर्व किये गये दावा के अनुसार न तो रघुवंश सिंह, न जगदानंद सिंह, न रघुनाथ झा, नहीं अब्दुलबारी सिद्दीकी जैसे नेता दिखे. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह अंत में आर ब्लॉक पहुंचे. इधर आर ब्लॉक के मंच से सिर्फ तीन लोगों को ही बोलने की अनुमति मिली. लालू प्रसाद के अलावा उनके पुत्र तेजस्वी यादव और डा रामचंद्र पूर्वे ने सभा को संबोधित किया. सभा समाप्त हुई तो लालू प्रसाद पुलिस जिप्सी में सवार हो गये.
ओपेन जीप पर आये व पुलिस जिप्सी में लौटे लालू प्रसाद
मंच से तीन को संबोधित करने का मिला मौकासंवाददाता, पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद राजभवन मार्च की अगुआई के लिए ओपेन जिप से पहुंचे. जब आर ब्लॉक पर सभा संपन्न हुई तो वह सुरक्षा में तैनात जिप्सी पर सवार होकर घर लौट गये. राजभवन मार्च के लिए श्री प्रसाद पटना के गांधीमैदान से ठीक 12 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement