पटना.
जरूरतमंद 500 छात्रों को दो वर्षीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग टीम एक्सीलेंट के द्वारा निःशुल्क दी जायेगी. यह जानकारी इस संस्था के संस्थापक आइआइटीएन अल्बर्ट नेवेल ने दी. उन्होंने कहा के प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े हुए सभी निजी विद्यालयों के संचालक अपने विद्यालय के मेधावी एवं जरूरतमंद छात्रों को अनुशंसित कर टीम एक्सीलेंट में भेज सकते है जो न्यू कुंज कॉलोनी, साकेतपुरी, एनएमसीएच रोड, बाजार समिति पटना में स्थित है. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने इस मौके पर टीम एक्सीलेंट के संस्थापक अल्बर्ट नेवेल द्वारा लिये गये फैसले की प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है