संवाददाता, पटना बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना द्वारा खादी मॉल, पटना ने सभी खादी उत्पादों पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यह समर सेल एक से 30 जून तक खादी मॉल, पटना एवं मुजफ्फरपुर, साथ ही बिहार खादी की आधिकारिक वेबसाइट www.biharkhadi.com पर भी लागू रहेगी. सेल का उद्देश्य पारंपरिक खादी को आम जनमानस तक पहुंचाना, स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन और स्वदेशी उत्पादों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है. घरेलू उपयोग के वस्त्र पर आधे दाम: सेल में ग्राहकों को खादी के कुर्ते, साड़ियाँ, शर्ट्स, खादी बंडी, भागलपुरी चादर, तसर सिल्क की साड़ियां, मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियाँ, गमछा, बैग, एसी क्विल्ट व घरेलू उपयोग के वस्त्र पर आधे दाम की आकर्षक छूट मिलेगी. वहीं, मॉल प्रबंधक रमेश चौधरी ने कहा कि बिहार खादी सदैव से ही गुणवत्ता एवं स्वदेशी उद्योग की पहचान रहा है. यह समर सेल न केवल ग्राहकों को विशेष छूट प्रदान करती है,बल्कि खादी उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

