9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 48.95 लाख पीएम आवास बंटे

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से वर्ष 2016-17 से 2025-26 तक 48 लाख 95 हजार 733 आवासों की स्वीकृति दी गयी. इनमें 48 लाख 8 हजार 861 लाभार्थियों को प्रथम, 42 लाख 98 हजार 804 को दूसरी और 39 लाख 3 हजार 974 लाभार्थियों को तृतीय किस्त की राशि दी गयी.

37 लाख घर बनकर तैयार 39 लाख लाभुकों को दी गयी तीसरी किस्त तक की राशि: श्रवण कुमार संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से वर्ष 2016-17 से 2025-26 तक 48 लाख 95 हजार 733 आवासों की स्वीकृति दी गयी. इनमें 48 लाख 8 हजार 861 लाभार्थियों को प्रथम, 42 लाख 98 हजार 804 को दूसरी और 39 लाख 3 हजार 974 लाभार्थियों को तृतीय किस्त की राशि दी गयी. राज्यभर में 37 लाख 94 हजार 952 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है. 11 लाख 2 हजार 229 आवास अपूर्ण हैं. मंत्री ने बताया कि लाभुकों को आवास देने के लिए 2018-19 में सर्वे किये गये थे. अब नये सिरे से सर्वे कराये गये. इसमें राज्यभर में अब तक एक करोड़ चार लाख 90 हजार 630 परिवारों का सर्वे किया गया है. इसमें से योग्य लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलेगा. जमीन खरीदने के लिए मिलेंगे एक लाख : मंत्री ने कहा कि आवास के लिए 1.20 लाख रुपये दिये जाते हैं. इसके अलावा 12 हजार रुपये शौचालय और 22 हजार 500 रुपये मजदूरी मद में दिये जाते हैं. सरकारी जमीन उपलब्ध रहने पर पांच डिसमिल जमीन आवास निर्माण के लिए दी जाती है. जहां जमीन नहीं है, वहां एक लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए दिये जाते हैं. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के हर जरूरतमंदों को आवास देने के लक्ष्य से कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel