15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले लालू प्रसाद, भाजपा नेताओं की हालत चूहे जैसी

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा नेताओं की हालत चूहे जैसी हो गयी है. अपने आवास पर पार्टी नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी और नीतीश की दोस्ती नहीं हो, इसके लिए कई शक्तियां लगी थीं. जिस दिन मैं निदरेष साबित हो जाऊंगा, फिर […]

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा नेताओं की हालत चूहे जैसी हो गयी है. अपने आवास पर पार्टी नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी और नीतीश की दोस्ती नहीं हो, इसके लिए कई शक्तियां लगी थीं. जिस दिन मैं निदरेष साबित हो जाऊंगा, फिर सक्रिय राजनीति में आऊंगा.

सिर्फ बिहार नहीं, केंद्र की राजनीति में भी सक्रिय रहूंगा. अपने अंदाज में लालू ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे और नीतीश के मिलन से भाजपा प्रसव पीड़ा से जूझ रही है. राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में सीएम पद को लेकर नेताओं में व्याकुलता बढ़ गयी है. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि वह अगर ही इतने व्याकुल हैं, तो सुशील कुमार मोदी से अपने नाम की घोषणा क्यों नहीं करा लेते हैं. उन्होंने लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान पर भी चुटकी ली.

लालू ने कहा कि वह तो ऐसे अपने बारे में कह रहे हैं जैसे भाजपा के लोग उन्हें ही सीएम बनाना चाहते हों. उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि भाजपा र्निवश है. अब मेरी बातों पर राधामोहन सिंह ने भी मुहर लगायी है. वह यह तो कहते हैं कि भाजपा में सीएम योग्य बहुत नेता हैं लेकिन उनमें से एक का भी नाम नहीं बता पाये. राजद अध्यक्ष ने कहा कि ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया को माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों महिला हैं. महिलाओं के मामले को इतना तूल नहीं देना चाहिए.

एक वीर चले अकुराई
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से बुधवार को नीतीश सरकार के मंत्री रमई राम ने मुलाकात की. उनके अतिरिक्त मोतिहारी, दरभंगा,भागलपुर, गया,औरंगाबाद, आरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और समस्तीपुर के कार्यकर्ताओ से मुलाकात की. लालू ने सभी कार्यकर्ताओं को विधान परिषद के चुनाव में गंठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के टिप्स दिये. लालू ने कहा‘ एक वीर चले अकुराई- दिन भर में जाै भर जाई, अस्सी कोस जमुना के तीर- कितना दिन मे ंपहुंचेगा वीर’. लालू ने घर आये कार्यकर्ताओं से इसका मतलब भी समझाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठा वायदा कर भाजपा कितनी आगे बढ गयी. कार्यकर्ताओं से कहा कि बिना राग द्बेष के वह गंठबंधन् के उम्मीदवारों की जीत का मार्ग प्रशस्त करें. उन्होंने कहा कि गरीबों की थाली से दाल छिन गयी. कारपोरेट के हाथों खेल रही भाजपा की सरकार को इसकी चिंता तक नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel