टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन 13 जून को संवाददाता,पटनाअब पटना समेत बिहार के छात्रों को प्रशिक्षण के लिए जमशेदपुर नहीं जाना होगा. वह पटना में ही रह कर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे. इतना ही नहीं, वे डाइ निर्माण, फिटर, मशीनिस्ट, रेफ्रीजरेशन, मोबाइल रिपेयरिंग समेत कई कोर्स कर सकेंगे. साथ ही उन्हें रोजगार भी दिलाया जायेगा. इसके लिए इंडो डैनिश टूल रूम, जमशेदपुर ने पटना में एक्सटेंशन सेंटर टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की है. यह 30 करोड़ रुपये की लागत से पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एमएसएमइडीआइ परिसर में बन रहा है. उद्घाटन 13 जून को होगा. ये बातें डिप्टी जेनरल मैनेजर कम नोडल ऑफिसर आशुतोष कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि सेंटर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. केंद्र में एससी व एसटी छात्रों को नि:शुल्क कोर्स कराया जायेगा. आइटीआइ व फॉर इयर डिप्लोमा इन टूल एंड डाइ कोर्स के लिए प्रतियोगिता परीक्षा पास करना होगा जबकि अन्य कोर्स में सीधे नामांकन होगा. यहां पर 20-25 कोर्स कराये जायेंगे. जबकि पहले ऑटो कैड, प्रोइ और कैटिया कोर्स कराया जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आदि उपस्थित रहेंगे. हॉस्टल में लगभग 256 स्टूडेंट रह सकेंगे. यही नहीं यहां पर एमटेक व बीटेक के छात्र भी प्रशिक्षण ले सकेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
एससी-एसटी छात्रों को नि:शुल्क कोर्स की सुविधा, विज्ञापन
टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन 13 जून को संवाददाता,पटनाअब पटना समेत बिहार के छात्रों को प्रशिक्षण के लिए जमशेदपुर नहीं जाना होगा. वह पटना में ही रह कर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे. इतना ही नहीं, वे डाइ निर्माण, फिटर, मशीनिस्ट, रेफ्रीजरेशन, मोबाइल रिपेयरिंग समेत कई कोर्स कर सकेंगे. साथ ही उन्हें रोजगार भी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
