संवाददाता, पटना बिहार से सोमवार को 1500 किलोग्राम सब्जियां दुबई भेजी गयीं. पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान से हरी झंडी दिखाकर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पहली खेप रवाना की. कटहल, फूलगोभी करैला, लौकी, बोरो, केला, बैंगन आदि सब्जियां भेजी गयीं. यहां कार्यक्रम के बाद सूचना व जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी दी. पटना से सब्जियां सड़क मार्ग से वाराणसी जायेंगी. यहां से हवाई जहाज से लुलु मॉल जायेंगी. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (वेजफेड) के सहयोग से सब्जियां भेजी जायेंगी. मंत्री ने बताया कि हर हफ्ते 45 टन बिहार की सब्जियों की दुबई में मांग है. इसके बाद सब्जियों को सिंगापुर भेजने की तैयारी है. मंत्री ने कहा कि हर थाली में बिहारी तरकारी अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है. सुधा दूध काउंटर के बगल में तरकारी ब्रांड से सब्जियों के भी काउंटर होंगे. पहले चरण में दो सौ काउंटर बनाये जाने की स्वीकृति दी गयी है. तीन महीने में इन काउंटरों से सब्जियां मिलेंगी. कहा कि राज्य में गठित सब्जी संघों के माध्यम से एक अरब 72 करोड़ का बिजनेस किया गया. घी और गुलाब जामुन भेजे गये अमेरिका व कनाडा मंत्री ने कहा कि पूर्व में बिहार से घी व गुलाब जामुन अमेरिका व कनाडा भेजा जा चुका है. बिहार के किसानों से खरीद कर 25 सौ टन टमाटर वैशाली प्रोसेसिंग यूनिट भेजी गयी. इससे किसानों को टमाटर की अच्छी कीमत मिली. चिप्स बनाने वालू आलू के बीज किसानों को दिये गये. मौके पर सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र कुमार, निबंधक सहयोग समितियां अंशुल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक वेजफेड प्रभात कुमार, संयुक्त निबंधक, (अंकेक्षण) कामेश्वर ठाकुर, तिरहुत, मिथिला एवं पटना सब्जी यूनियन के अध्यक्ष आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

