22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलावलपुर को डिजिटल विलेज बनाने का है सपना : रविशंकर

फतुहा: अलावलपुर गांव हमारे दिल में बसता है. दोपहर करीब 12 बजे अलावलपुर पहुंचे केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा सपना अलावलपुर गांव को न केवल एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करने, बल्कि डिजिटल विलेज बनाने का भी है. मुङो आशा है कि डिजिटल मार्केटिंग के पाठयक्रमों […]

फतुहा: अलावलपुर गांव हमारे दिल में बसता है. दोपहर करीब 12 बजे अलावलपुर पहुंचे केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा सपना अलावलपुर गांव को न केवल एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करने, बल्कि डिजिटल विलेज बनाने का भी है.

मुङो आशा है कि डिजिटल मार्केटिंग के पाठयक्रमों से क्षेत्र के कारीगर छोटे व्यापारी आदि डिजिटल तौर पर प्रशिक्षित होकर देश में हो रही कॉमर्स क्रांति का पूरा लाभ उठा सकेंगे. सोमवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने द्वारा गोद लिये गांव अलावलपुर में उप डाकघर के कंप्यूटरीकृत , आदर्श कंप्यूटर साक्षरता केंद्र का उद्घाटन व आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने यह उदगार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत गौरीचक-अलावलपुर-फतुहा सड़क मार्ग व दौलतपुर- फतेहपुर सड़क मार्ग का निर्माण कराऊंगा. उन्होंने अपने सांसद निधि से अलावलपुर गांव में सामुदायिक भवन, विद्यालयों में शौचालय, गौरीचक से अलावलपुर आनेवाली सड़क पर 50 वैपर लाइट लगाने की घोषणा की. कहा कि एक माह में अलावलपुर डाकघर कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ जायेगा. 10 वर्षों में देश के हजारों गांव मॉडल गांव के रूप में विकसित हो जायेंगे. उन्होंने अलावलपुर के विकास के लिए बिहार सरकार के अधिकारियों से कहा कि बिना भेद-भाव के इस गांव के विकास के लिए आप भी सहयोग करें. उन्होंने स्थानीय बीडीओ व सीओ को अलावलपुर के विकास की कार्य योजना के लिए तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली का ही यह परिणाम है कि अलावलपुर में आज इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ है. कार्यक्रम को बीएसएनएल के सीजीएम शिवलाल सिंह, डाक विभाग के सीपीएमजी अभय शेखर प्रसाद, रामजी सिंह, रामकेवल सिंह, भाजपा नेता अवधेश यादव, मुखिया रीना देवी, पंचायत समिति सदस्य मालती देवी, कुंदन प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार, राकेश कुमार सिंह, फतुहा नगर भाजपा अध्यक्ष मुन्ना सिंह, डीएसपी अनोज कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

लाभार्थियों को बांटे विभिन्न योजनाओं का चेक

मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 24 लाभार्थियों को चेक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 27 लाभुकों को पासबुक, मुख्यमंत्री जीर्णोद्घार योजना के तहत 23 लोगों को स्वीकृत राशि में प्रथम किस्त के रूप में 20-20 हजार रुपये का चेक, इंदिरा आवास योजना के 53 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि का चेक बांटे. उन्होनें 15 महादलितों को तीन-तीन डिसमिल जमीन का परचा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना केअंतर्गत 390 लाभुकों को स्वास्थ्य कार्ड, उप डाकघर के प्रथम ग्राहकों को किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्घि योजना अंतर्गत लाभुकों को पासबुक का वितरण किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel