लाइफ रिपोर्टर@पटनाकोई चिल्लाता है, तो कोई भागता है. कोई रोता है, तो कोई जोर-जोर से हंसता है. इतना ही नहीं कोई पागल बन कर लोगों को डराता है, तो कोई शराबी बन कर लोगों को परेशान करता है. एक छत के नीचे ऐसी कई तरह की करतूत देखने को मिली पटना यूथ हॉस्टल में, जहां बुधवार को संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से प्रेरणा (ज.सा.म) द्वारा पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह नौ मई तक चलेगी. इसमें पटना के कई कलाकारों को अभिनय की बारीकियां सिखायी जा रही हैं. इस कार्यशाला में करीब 20 कलाकारों ने भाग लिया है, जिसमें उन्हें अभिनय के कई गुर सीखने का मौका मिल रहा है. इस मौके पर सभी को अभिनय का प्रशिक्षण देने के लिए नाट्य निर्देशक शुक्राचार्य राभा मौजूद थे, जिन्होंने मौजूद कलाकारों को अभिनय के भावों की पूरी जानकारी दी. पल-पल भाव बदलते रहे कलाकारइस कार्यशाला में कलाकारों को पल-पल भाव बदलना था. इसलिए उन्हें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों तरह से ट्रेनिंग दी जा रही है. पागल, शराबी, जोकर जैसे कई किरदार में खुद को ढालना था, जिसे कलाकारों ने बखूबी निभाया. इसमें शारीरिक भाव भंगिमा व भावनात्मक और मानसिक रंगों की गहराई को समझाया गया. इस कार्यक्रम में रासराज, बिनीता सिंह, रूबी खातून, आशीष दुबे, ऋषिकेश, कुनाल सिकंद, अभिषेक चौहान, धीरज कुमार, ज्योतिंद्र, ओम प्रकाश, विकरांत चौहान, नीरज श्रीवास्तव, सागर कुमार सोनी जैसे प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रेरणा के अध्यक्ष अमरेंद्र भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कभी हंसते, तो कभी रोते
लाइफ रिपोर्टर@पटनाकोई चिल्लाता है, तो कोई भागता है. कोई रोता है, तो कोई जोर-जोर से हंसता है. इतना ही नहीं कोई पागल बन कर लोगों को डराता है, तो कोई शराबी बन कर लोगों को परेशान करता है. एक छत के नीचे ऐसी कई तरह की करतूत देखने को मिली पटना यूथ हॉस्टल में, जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement