पटना: बिग बाजार प्रबंधन से नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को काम बंद कर दिया. बेली रोड व एग्जिबिशन रोड स्थित स्टोर में दिन भर काम लगभग बंद रहा. कर्मचारियों ने स्टोर के गेट पर प्रदर्शन किया व प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं, पीएंडएम मॉल स्थित स्टोर खुला रहा, लेकिन कर्मचारियों की उपस्थित काफी कम रही.
कैश काउंटर को वहां के प्रबंधकों ने संभाला. मात्र 20 प्रतिशत कर्मचारी ही उपस्थित रहे. काम बंद करनेवालों में कैश काउंटर स्टाफ, फ्लोर स्टाफ, सेल्स, मार्केटिंग के स्टाफ शामिल हुए.
अन्याय कर रहा प्रबंधन
कर्मचारियों का कहना था कि हमारे साथ प्रबंधन अन्याय कर रहा है. एक तो वेतन कम दिया जा रहा है. साथ ही वेतनवृद्धि के नाम पर भी मामूली वृद्धि की जाती है. आठ घंटे की जगह 12-12 घंटे तक काम कराया जाता है. ओवर टाइम का कोई भी पैसा नहीं दिया जाता है. आये दिन साप्ताहिक अवकाश को भी किसी-न-किसी बहाने रद्द कर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है.
वेतनवृद्धि की बात सुनी जायेगी : बिग बाजार के वरीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले पीएंडएम मॉल स्थित स्टोर में एक स्टाफ ने ग्राहक से अभद्र व्यवहार किया था. जांच के बाद उसे हटा दिया गया. इसी के खिलाफ वे प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां तक वेतनवृद्धि व अवकाश की बात है, तो उनकी बात सुनी जायेगी.
