लीवर की बीमारी से ग्रस्त मनोज को 11 अप्रैल को इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया था. मृतक के भाई लक्ष्मण दास ने बताया कि इमरजेंसी के डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करने को कहा, लेकिन उस दिन अल्ट्रा साउंड नहीं किया गया. खास बात तो यह है कि इलाज कर रहे डॉक्टरों ने तबीयत सही होने की बात कह उसे हथुआ वार्ड में ट्रांसफर करने को कहा. परिजनों ने देर रात उसे किसी तरह से हथुआ वार्ड में ले गये, जहां रविवार को तबीयत बिगड़ने लगी और सोमवार की सुबह मौत हो गयी. भाई लक्ष्मण दास ने बताया कि एक भी डॉक्टर चेक करने नहीं आया.
Advertisement
पीएमसीएच: मरीज को सही बता कर इमरजेंसी से भेज दिया हथुआ वार्ड में, डॉक्टरों की लापरवाही ने ली जान
पटना: पीएमसीएच में एक बार फिर मरीज की मौत वहां की अराजक व्यवस्था के कारण हो गयी. सोमवार को नालंदा के रहनेवाले 28 वर्षीय मनोज कुमार दास की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाया है. इसके चलते परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. लीवर की […]
पटना: पीएमसीएच में एक बार फिर मरीज की मौत वहां की अराजक व्यवस्था के कारण हो गयी. सोमवार को नालंदा के रहनेवाले 28 वर्षीय मनोज कुमार दास की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाया है. इसके चलते परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया.
इस संबंध में पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि इस बारे में मुङो पता नहीं है, भरती के बाद डॉक्टर समय-समय पर राउंड लगाने आते हैं. लेकिन मैं इस मामले को दिखाता हूं. अगर पीएमसीएच में किसी भी तरह की परेशानी हो तो मरीजों को लिखित में शिकायत करनी चाहिए, कार्रवाई तुरंत होगी.
कर्ज में डूबा परिवार, नहीं मिली एंबुलेंस सेवा
आर्थिक स्थिति से कमजोर मृतक मनोज टमटम चलाता था. दिन भर की कमाई वह अपने इलाज में ही लगा देता था, वहीं कुछ बचता, तो उस पैसे से किसी तरह अपना घर चलाता था. पिछले तीन साल से हुई लीवर की बीमारी के चलते उसके ऊपर करीब 13 हजार रुपये का कर्ज भी हो गया. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मौत के बाद उन लोगों ने अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस सेवा लेने की बात कही, लेकिन संबंधित अधिकारी एक भी नहीं सुनी. नतीजा मृतक के परिजनों ने किसी तरह पांच हजार रुपये खर्च कर निजी वाहन बुक कराया और शव को नालंदा ले गये, जबकि मृतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले का रहने वाला है और वह महादलित की श्रेणी में आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement