21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : पटना और बोधगया धमाकों जैसे बम बरामद, बहादुरपुर कॉलोनी में ब्लास्ट

पटना: बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के ब्लॉक संख्या 12 की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 21 में सोमवार की शाम करीब 7:15 बजे बम ब्लास्ट होने से इलाके में भगदड़ मच गयी. इस दौरान फ्लैट से दो युवक नीचे उतरे और बाइक से फरार हो गये, जबकि दो अन्य युवक छत के रास्ते कूद कर भाग […]

पटना: बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के ब्लॉक संख्या 12 की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 21 में सोमवार की शाम करीब 7:15 बजे बम ब्लास्ट होने से इलाके में भगदड़ मच गयी. इस दौरान फ्लैट से दो युवक नीचे उतरे और बाइक से फरार हो गये, जबकि दो अन्य युवक छत के रास्ते कूद कर भाग गये. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस दौरान फ्लैट से दो टाइमर बम व फ्लैट के नीचे खड़ी एक बाइक बरामद की गयी है.

बरामद किये गये बमों में लोटस कंपनी की घड़ी लगी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, पटना के गांधी मैदान और बोधगया में हुए सीरियल ब्लास्ट में भी इसी कंपनी की घड़ी लगे बमों का इस्तेमाल किया गया था. प्रथमदृष्टया जांच में यह माना जा रहा है कि यहां बम बनाया जा रहा था, इस बीच विस्फोट हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी कॉलोनी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अगमकुआं थाने की हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर तीन के 21 नंबर फ्लैट में जब धमाका हुआ, तो अन्य फ्लैट से लोग तेजी से बाहर निकल गये. लोगों ने देखा कि फ्लैट से तेज धुआं निकल रहा है. इसके बाद दो युवक आनन-फानन में फ्लैट से नीचे उतरे और नीचे खड़ी बाइक लेकर फरार हो गये. कुछ लोगों का कहना है कि दो अन्य युवक भी वहां मौजूद थे, जो छत के रास्ते ही कूद कर भाग गये. पुलिस ने फ्लैट के नीचे से जो पल्सर बाइक बरामद की है, वह अपराधियों की ही बतायी जा रही है. बाइक के नेम प्लेट पर चंदन-कुंदन लिखा हुआ है.

पुलिस बाइक के बारे में पड़ताल कर रही है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा, एसएसपी जितेंद्र राणा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौका मुआयना किया और बम निरोधक दस्ता बुलाया. फ्लैट की तलाशी के दौरान वहां से दो जिंदा टाइमर बम मिले. दोनों बम को डिस्पोज कर दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि यहां कुछ अपराधियों द्वारा बम बनाया जा रहा था. इस दौरान विस्फोट हो गया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची व जांच के लिए नमूने लिये हैं. वहीं, स्पेशल टीम भी मामले की छानबीन कर करी है. मौके पर भारी पुलिस बल व आरएएफ के जवान तैनात कर दिये गये हैं. पुलिस के पदाधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं. आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि बरामद बमों में उसी लोटस कंपनी की घड़ी लगी हुई थी, जिसकी घड़ी गांधी मैदान व बोधगया ब्लास्ट में भी इस्तेमाल की गयी थी.

हेमंत के नाम से आवंटित है फ्लैट!
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस फ्लैट में ब्लास्ट हुआ, वह नालंदा के रहनेवाले हेमंत के नाम से आवंटित है. हेमंत निजी स्कूल में अध्यापक हैं. उनका लड़का कुंदन है, जो पहले फ्लैट में रहता था और वह अपराधी प्रवृत्ति का है. पुलिस छानबीन कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जिस फ्लैट में बम ब्लास्ट हुआ है, उसकी बगल में विजय कुमार का मकान है. वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस खंगाल रही है, क्योंकि विस्फोट के बाद बाइक सवार उसी रास्ते भागे हैं. उम्मीद है कि फुटेज से फरार हुए युवकों की शिनाख्त हो सके.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel