पटना. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया केंद्रीय कमेटी के आवहन पर पूरे देश के 111 मंडलों व 2048 शाखाओं में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 28 फरवरी को मंडल कार्यालयों पर धरना दिया जायेगा. ये बातें पटना डिवीजनल काउंसिल के डिवीजनल अध्यक्ष राकेश कुमार ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी बात न मानी गयी, तो 14 मार्च को बीमा कार्य बंद रखा जायेगा. इसके बाद 25 मार्च को पूर्व मध्य क्षेत्रीय कार्यालय पर बिहार, झारखंड व ओडि़शा के सभी अभिकर्ता धरना देंगे. मांगों में बीमा अधिनियम 1938 की धारा 44 को पुन: पूर्व रूप में ही रखा जाये. जीवन बीमा की प्रीमियम पर से सेवा कर हटाया जाये. जीवन बीमा पॉलिसियों की परिपक्वता राशि पर की जानेवाली आयकर कटौती वापस लिया जाये आदि शामिल है. मौके पर डिवीजनल सेक्रेटरी विनोद कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा, जोनल मीडिया इंचार्ज देव नारायण ओझा आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स का धरना आज
पटना. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया केंद्रीय कमेटी के आवहन पर पूरे देश के 111 मंडलों व 2048 शाखाओं में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 28 फरवरी को मंडल कार्यालयों पर धरना दिया जायेगा. ये बातें पटना डिवीजनल काउंसिल के डिवीजनल अध्यक्ष राकेश कुमार ने शुक्रवार को संवाददाता […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
