10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारायणी कन्या विद्यालय का स्थानांतरण अब सिटी स्कूल में करने की योजना, प्रशासन जानेगा लोगों की राय

पटना सिटी: नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक व मध्य विद्यालय के स्थानांतरण की योजना के तहत प्रशासन अब मंगल तालाब के समीप स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी में विद्यालय स्थानांतरण करने की योजना बना रहा है. इस संबंध में नागरिकों की राय शुमारी के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से बुधवार को बैठक बुलायी […]

पटना सिटी: नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक व मध्य विद्यालय के स्थानांतरण की योजना के तहत प्रशासन अब मंगल तालाब के समीप स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी में विद्यालय स्थानांतरण करने की योजना बना रहा है. इस संबंध में नागरिकों की राय शुमारी के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से बुधवार को बैठक बुलायी गयी है.

हालांकि , पूर्व प्रस्तावित मालसलामी स्थित पटना घाट के गोदाम में विद्यालय का भवन बनाने की योजना भी है. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के स्थानांतरण से पहले प्रशासन शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयसेवी संगठनों व आम नागरिकों के साथ बैठक कर विचार-विर्मश करेगा. इसके बाद बनी राय पर ही योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी से विचार -विर्मश के बाद यह यह प्रस्ताव आया है.

115 वर्ष प्राचीन है विद्यालय
ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर 115 वर्ष प्राचीन विद्यालय की स्थापना 1899 में की गयी थी. दान की भूमि पर स्थापित विद्यालय को 1938 में मध्य विद्यालय के रूप में और 1945 में उच्च विद्यालय के रूप फिर 1962 में सेंकेडरी स्कूल के रूप में मान्यता मिली . मौजूदा समय में मध्य विद्यालय में दो हजार व प्लस टू में 2500 छात्रएं पढ़ती हैं. सरकार विद्यालय को ध्वस्त कर भू-खंड को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को देने पर विचार कर रही है.
हेरिटेज बनाने की है योजना : एसडीओ
एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने बताया कि बोधगया के तर्ज पर धार्मिक स्थल घोषित कर हेरिटेज बनाने की सरकार ने योजना बनायी है ताकि यहां आनेवाले विदेशी पर्यटकों से एक डॉलर लिया जा सके. यह राशि पटना साहिब के विकास पर खर्च होगी. इसी कड़ी में विद्यालय स्थानांतरण की योजना बनायी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel