पटना . बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मद्यनिषेध दारोगा के 28 पदों पर बहाली को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए 27 फरवरी से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. एक अगस्त, 2024 तक स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. अनारक्षित श्रेणी में पुरुषों के लिए 20 से 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 20 से 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गयी है. बहाली तीन चरणों में ली जायेगी. पहले चरण में लिखित प्रतियोगिता परीक्षा होगी. उसमें से चयनित अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. दोनों चरणों की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. तीसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है