13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी को हटाने पर कोई चर्चा तक नहीं हुई : लालू

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाने का सवाल ही नहीं है. जो खबरें दिखायी जा रही हैं, वे गलत हैं. हमने शुरू से ही गरीब- गुरबों और कमजोर तबके को आगे बढ़ाया है. ऐसे में मांझी को हटाने की बात गलत है. नीतीश कुमार की दिल्ली […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाने का सवाल ही नहीं है. जो खबरें दिखायी जा रही हैं, वे गलत हैं. हमने शुरू से ही गरीब- गुरबों और कमजोर तबके को आगे बढ़ाया है.
ऐसे में मांझी को हटाने की बात गलत है. नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा जनता परिवार की एकता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए है, मांझी को हटाने के लिए नहीं. जदयू-राजद समेत अन्य दलों का विलय तय है और इसके लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह को अधिकृत कर दिया गया है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बदलने को लेकर नीतीश कुमार से कोई बात ही नहीं हुई है. नीतीश कुमार दिल्ली में छह राजनीतिक दलों के मजर्र के लिए आये हैं और उसकी बात चल रही है. नयी पार्टी का कैसा स्वरूप होगा, किस तरह पार्टी होगी और कैसे यह जल्दी हो इसी में लोग लगे हुए हैं.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने भी कहा कि सीएम जीतन राम मांझीको बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. नीतीश कुमार विलय को लेकर आये हैं. शरद यादव, लालू प्रसाद, दुष्यंत चौटाला से मिले हैं. जनता परिवार को एकजुट करने के लिए नीतीश दिल्ली आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें