संवाददाता, पटना
टीआरइ तीन से जिले में कुल 2683 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. टीआरइ तीन के सफल अभ्यर्थियों को पदस्थापन और योगदान पत्र दे दिया गया है. नव नियुक्त शिक्षकों में विद्यालय पदस्थापन व योगदान पत्र प्राप्त करने के बाद इन्हें 31 मई तक आवंटित विद्यालयों में योगदान करना अनिवार्य है. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में जिले को 2683 शिक्षक मिले हैं. जिले में पहली से पांचवीं में सामान्य एवं उर्दू विषय में 718, कक्षा छह से आठवीं में एससटी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, हिंदी और इंग्लिश में 908, कक्षा 9वीं से 10वीं में 562 और कक्षा 11वीं से 12वीं में 495 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है. सबसे अधिक जिले में कक्षा छह से आठवीं में 908 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. जिले के स्कूलों में आवंटित किये गये कई स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षकों की प्रर्याप्त संख्या रहते हुए भी शिक्षकों को आवंटित कर दी गयी है. वहीं जिले में कई स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षकों की संख्या कम रहने के बावजूद शिक्षकों को स्कूल आवंटित नहीं किया गया है. शिक्षकों की कमी की वजह से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चुनौती है. डीइओ संजय कुमार ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय में योगदान करने के बाद संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय से सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का फोल्डर तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है