पटना : गर्दनीबाग थाने के कच्ची तालाब रोड संख्या 2 ए स्थित भवन निर्माण विभाग के सरकारी क्वार्टर संख्या आठ में सेक्स रैकेट चल रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने टीम के साथ गुप्त सूचना पर वहां छापेमारी की. मौके से पुलिस ने सेक्स रैकेट चलानेवाली महिला लालमति देवी, ग्राहक स्वर्ण कारीगर शेख साहब व कृष्णा सामंत को पकड़ा. वहीं वहां मिली तीन महिलाओं को मुक्त करा दिया गया.
पूजा-पाठ का होता था ढोंग : जिस क्वार्टर में यह गोरखधंधा चल रहा था, उसमें रहनेवाली महिला लालमति देवी काफी पूजा-पाठ करने का ढोंग रचती थी. यहां तक कि वह अनपढ़ महिलाओं-बच्चों की झाड़-फूंक भी करती थी. एक कमरे को उसने केवल पूजा रूम बना रखा था, जिसमें भगवान की कई मूर्तियां व फोटो लगे थे. इससे जो भी कमरे में आता, तो यही समझता कि लालमति देवी काफी पूजा-पाठ करनेवाली महिला है, जबकि अन्य दो कमरों में धंधा चल रहा था.
क्वार्टर के एक कमरे से काफी संख्या में कंडोम, शराब की बोतल व ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन बरामद किये गये हैं. शेख व कृष्णा मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं, लेकिन बाकरगंज बजाजा गली में छोटू मार्केट में स्वर्ण कारीगर हैं. लालमति देवी अपने घर को सही पता नहीं बता रही थी. उसके पास से एक पैन कार्ड बरामद किया गया है, जिसमें उसके पति का नाम चुनरी चौहान सिंह अंकित है. लालमति देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति पंजाब में रोजगार करता है. सिटी एसपी ने बताया कि क्वार्टर के केयर टेकर से भी पूछताछ की जायेगी और उसकी संलिप्तता की जांच करायी जायेगी.
एक माह से चल रहा था गोरखधंधा : इस क्वार्टर को लालमति देवी ने एक माह पहले ही भवन निर्माण विभाग में चपरासी व केयर टेकर निराला से पांच हजार प्रतिमाह किराये पर लिया था. इसके कारण पुलिस की जांच के घेरे में केयर टेकर भी है और उससे भी पूछताछ की जायेगी. अगर उसमें उसकी संलिप्तता सामने आयी, तो केयर टेकर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह क्वार्टर फिलहाल किसी भी कर्मचारी को एलॉट नहीं हुआ था, जिससे वह खाली था.
