Advertisement
बिहार के अनिल सिन्हा सीबीआइ के नये चीफ
पटना : बिहार कैडर के 1979 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सीबीआइ के नये चीफ बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने श्री सिन्हा के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी. बक्सर के मूल निवासी अनिल कुमार सिन्हा सीबीआइ के निदेशक रंजीत सिन्हा की जगह लेंगे. फिलहाल वह सीबीआइ के […]
पटना : बिहार कैडर के 1979 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सीबीआइ के नये चीफ बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने श्री सिन्हा के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी. बक्सर के मूल निवासी अनिल कुमार सिन्हा सीबीआइ के निदेशक रंजीत सिन्हा की जगह लेंगे.
फिलहाल वह सीबीआइ के सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. रंजीत सिन्हा के बाद अनिल कुमार सिन्हा दूसरे बिहारी अधिकारी हैं, जिन्हें सीबीआइ के निदेशक बनने का अवसर मिला है.
वह प्रख्यात साहित्यकार आचार्य शिवपूजन सहाय के नाती हैं. इसके पहले श्री सिन्हा केंद्रीय सर्तकता आयोग में पदस्थापित रहे हैं. वह धनबाद में एसपी भी रह चुके हैं. बिहार में श्री सिन्हा एडीजी निगरानी, विधि व्यवस्था के पद पर काम कर चुके हैं. नये सीबीआइ प्रमुख के रूप में अनिल कुमार सिन्हा का कार्यकाल दो साल का होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीबीआइ के अगले निदेशक का नाम तय करने को लेकर मंगलवार को चीफ जस्टिस एच एल दत्तू व लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे से चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement