Patna News: पटना पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के गया लाइन रेलवे गुमटी के पास दो नाबालिग छात्रों को प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों सहरसा जिले के रहने वाले हैं और मनोहर हाई स्कूल में पढ़ाई करते हैं. बरामदगी में कुल 198 बोतलें मिली हैं.
गश्ती के दौरान पकड़े गए छात्र
गश्ती कर रही पुलिस टीम को दोनों किशोर संदिग्ध हालात में दिखे. शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उनके बैग से कफ सिरप की बोतलें बरामद हुईं. पूछताछ में पता चला कि एक छात्र 10वीं और दूसरा 12वीं का विद्यार्थी है.
सौदा तय था 1000 रुपये प्रति बैग
छात्रों ने बताया कि यह उनकी दूसरी डिलीवरी थी. हर बैग में 100 बोतल कफ सिरप रहता था और इसके बदले उन्हें 1000 रुपये मिलते थे. जीरो माइल पटना पर एक चाय दुकान पर दो तस्कर पहले से मौजूद रहते थे. वहीं से कफ सिरप उठाकर वे ऑटो से जंक्शन पहुंचते और फिर ट्रेन पकड़कर सहरसा लौट जाते थे.
सहरसा का सुनील है मास्टरमाइंड
पूछताछ में दोनों ने सहरसा निवासी सुनील कुमार का नाम लिया, जो इस नेटवर्क का सरगना है. करीब दस दिन पहले सुनील ही दोनों को पटना लेकर आया था और तस्करों से उनकी पहचान कराई थी, ताकि अगली डिलीवरी आसानी से हो सके.
पुलिस ने तेज की कार्रवाई
पुलिस ने 198 बोतल कफ सिरप जब्त कर ली है और दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही, सरगना सुनील और उससे जुड़े तस्करों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क और भी बच्चों का इस्तेमाल कर सकता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: बिहार में बिजली विभाग के इंजीनियर पर EOU का शिकंजा, पटना समेत तीन जिलों में 6 ठिकानों पर रेड

