Advertisement
सीट से दोगुने आ रहे यात्री
छठ पर घर आने-जानेवालों को ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह पटना : छठ पूजा पर घर आने-जाने वालों की भीड़ पटना जंकशन पर उमड़ने लगी है. यात्राियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अलग से काउंटर खोले जा रहे हैं. […]
छठ पर घर आने-जानेवालों को ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह
पटना : छठ पूजा पर घर आने-जाने वालों की भीड़ पटना जंकशन पर उमड़ने लगी है. यात्राियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अलग से काउंटर खोले जा रहे हैं. भीड़ की वजह से यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है. जिन यात्रियों को सीट नहीं मिल रही वह वेटिंग में किसी तरह पटना आ रहे हैं. स्थिति यह है कि जन साधारण हो या फिर एक्सप्रेस ट्रेन बर्थ से आठ से नौ सौ यात्री अधिक आ रहे हैं.
शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से पटना पहुंची जन साधारण स्पेशल ट्रेन में करीब तीन हजार यात्राी आये. सामान्य दिनों में डेढ़ हजार यात्राी आते हैं. यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. पटना जंकशन से आनंद विहार तक चलनेवाली तीन स्पेशल जन साधारण ट्रेन सहित दो प्रीमियम ट्रेन चलायी जा रही है.
शनिवार को आनंद विहार से पटना तीन जन साधारण स्पेशल ट्रेनों से हजारों यात्राी पहुंचे. इनमें सभी कोच अनारक्षित थे. इसमें से दो ट्रेन तो पहले से ही घोषित थी, लेकिन भीड़ को देखते हुए तीन बजे एक और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया. यह ट्रेन मुरादाबाद होते हुए पटना जंकशन पहुंचेगी. रेल अधिकारियों का कहना है कि काफी संख्या में आरक्षण करानेवाले यात्राी टिकट लेने के लिए से वंचित हो गये हैं इसको देखते हुए जन साधारण स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement